प्राथमिक सहायता देने सबंधी विद्यार्थियों को किया जागरूक

हमीरपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हमीरपुर की प्रधानाचार्य मंजू ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को विद्यार्थियों को एंबुलेंस में प्राथमिक उपचार प्रदान करने के बारे में बताया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को व्यवसायिक शिक्षा के बारे में जानकारी प्रदान की गई। पी.एच.सी भोटा के ई.एम.टी संजीव कुमार व हरमिंदर सिंह ने बच्चों को एंबुलेंस के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी और बताया कि आपातकाल स्थिति व दुघर्टना के समय में यह किस प्रकार प्राथमिक उपचार उपलब्ध करवाने के लिए सहायक है।

Advertisements

उन्होंने बताया कि इसमें कार्यरत सभी कर्मचारियों को पूरी तरह से प्रशिक्षण दिया जाता है। हमीरपुर के प्रभारी पंकज शर्मा ने बताया कि स्कूल व कॉलेज में या सार्वजनिक स्थानों पर विशेष जागरूकता शिविर लगाकर लोगों को इसके प्रति जागरूक करना चाहिए। इस मौके पर स्कूल के अध्यापक, मधु, मोनिका, विक्रमजीत, राजेन्द्र व अन्य लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here