बाल मन का सर्वपक्षीय विकास जरूरी: विधायक डा. राज

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। “बच्चों के विचारों, रचनात्मकता तथा दूरदर्शिता को ऊंची उड़ान के लिए पंख देना”- यह शब्द डा. राज कुमार विधायक चब्बेवाल ने बाल मैगजीन के लिए कहे। हलका चब्बेवाल के प्राईमरी ऐलीमैंट्री स्कूल में बाल मैगजीन जारी करते हुए डा. राज ने शिक्षा विभाग द्वारा इस नई शुरूआत की सराहना की। विद्यार्थियों द्वारा खुद की लिखी कविताएं, पेंटिंग, कार्टून आदि के सुशोभित मैगजीन देखते हुए डा. राज ने बच्चों द्वारा लिखी गई कविताएं सुनी तथा बच्चों को उत्साहित किया।

Advertisements

इन उभरते हुए सितारों से प्रभावित डा. राज ने उनके अध्यापकों की भी प्रशंसा की जिन्होंने बच्चों के मार्गदर्शन करते हुए इस मैगजीन को बनाने में योगदान डाला। डा. राज ने कहा कि प्राईमरी शिक्षा के क्षेत्र में इस तरह की पहलकदमी के साथ बच्चों के विकास के साथ-साथ शिक्षा का स्तर भी ऊंचा होगा। सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को हर क्षेत्र में शिक्षा, खेलें तथा सह पाठ्यक्रम गतिविधियों में बराबर मौके देकर उन्हें जिंदगी में सफलता के मार्ग पर चलने के योग्य बनाना हमारा उद्देश्य है डा. राज कुमार ने पंजाब सरकार के इस कदम की सरहाना करते हुए कहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here