सर्वसम्मति के साथ चुनी गई पंचायत को 5 लाख की ग्रांट: सांपला

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। ग्राम पंचायत लोकतंत्र की पहली इकाई है, जिसमें जनता को अपना प्रतिनिधि चुनने का अवसर मिलता है, लेकिन कई बार यह अवसर चुनावी रंजिश का रुप धारण कर लेता है, इसलिए कोशिश होनी चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा पंचायतें सर्वसम्मति से चुनी जाएं। उपरोक्त शब्द केंद्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला ने अपने कार्यालय में बैठक को संबोधित करते हुए कहे। विजय सांपला ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र होशियारपुर में जो पंचायतें सर्वसम्मति से चुनी जाएगी, उन्हे 5 लाख रुपए की ग्रांट उसी समय जारी की जाएगी।

Advertisements

सांपला ने कहा कि ग्राम पंचायतों का विकास को पूर्ण रुप देने में बहुत महत्व होता है, इसलिए ही पंच को परमेश्वर का दर्जा दिया गया है। सांपला ने कहा कि अब समय है कि हम भारत के सम्पूर्ण विकास में अपना बनता योगदान जरुर दें। इस मौके पर उपस्थित पंजाब यूथ डेवेल्पमैंट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन संजीव तलवाड़ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विकास की पक्षधार है ओर विकास कार्यो को गति से करवाने वाली पंचायतों को कभी कमी नहीं आने देंगी। उन्होंने कहा कि पंचायतों के चुनाव निक्ष्पक्ष और शांति से सम्पन हो, ऐसा प्रयास लोगों के साथ-साथ प्रशासन को भी करना होगा। इस मौके पर गुरसेवक सिंह, गुरदयाल सिंह, मनमोहन सिंह, बलविंदर सिंह, होशियार सिंह आदि ने विजय सांपला की इस पहल से बधाई देते हुए सम्मानित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here