सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को दी किशोर अवस्था संबंधी जानकारी

होशियारपुर/ टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। जिला शिक्षा अधिकारी (सैकेंडरी) के दिशानिर्देशों के अधीन सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल टांडा में किशोर अवस्था संबंधी शिक्षा के लिए एक सैमीनार आयोजित किया गया। प्रिंसिपल दविंदर कलसी के नेतृत्व में आयोजित सैमीनार के दौरान विभिन्न माहिरों की ओर से छठी कक्षा से लेकर बाहरवीं कक्षा के विद्यार्थियों को किशोर शिक्षा के संबंध में जानकारी दी गई।

Advertisements

इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को जागरूकता भरपूर जानकारी हासिल कर अपनी सेहत तथा पढ़ाई का सही ढंग से इस्तेमाल करते हुए मेहनत तथा लग्न के साथ उज्जवल भविष्य बनाने की प्रेरणा दी। इस दौरान वाईस प्रिंसिपल प्रवीन सैनी, हरविंदर सिंह ओहड़पुरी, गुरचरण सिंह, अमित बसी, सतपाल सिंह, सुखजिंदर सिंह, विपुल मुल्तानी, रेखा कालड़ा, सुनीत अरोड़ा, गुरदेव सिंह इत्यादि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here