प्रदेश की कैप्टन सरकार से बच नहीं पाएंगे नशा तस्कर

navpreet-sumesh-congress-leaders-against-drugs-govt-punjab-news

samart-study-group-for-web-advt-hoshiarpur-कांग्रेसी नेता सुमेश सोनी और नवप्रीत रैहल ने कहा, हैड कांस्टेबल इंद्रजीत सिंह जैसों पर कार्रवाई होने से टूट जाएगी नशा तस्करों की कमर-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने सत्ता संभालते ही मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने जनता से किए वायदों को पूरा करते हुए जनता से किए वायदे अनुसार नशा तस्करों पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है, जिसके परिणाम दिखने शुरु हो चुके हैं। कैप्टन सरकार के निर्देसशों पर कुछेक पुलिस वालों की कथित मिलीभगत के चलते नशा तस्करों के नैटवर्क को तोडऩे के लिए पुलिस द्वारा भ्रष्ट पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई किया जाना सराहनीय है और इससे जनता का सरकार व पुलिस प्रशासन पर विश्वास सुदृढ़ होगा। सरकार द्वारा उठाए जा रहे इस कदम की आम जनता भी बहुत सराहना कर रही है। उक्त बात जिला कांग्रेस शिकायत निवारण कमेटी के चेयरमैन सुमेश सोनी व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष नवप्रीत रैहल ने आज यहां जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में कही। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरेन्द्र सिंह को

Advertisements

पुलिस पर बहुत भरोसा है तथा उनके भरोसे को कायम रखते हुए ही पुलिस उच्चाधिकारियों द्वारा अपने विभाग में बैठी काली भेड़ों पर कार्रवाई शुरु कर दी गई है, जिसके परिणाम स्वरुप पुलिस द्वारा हैड कांस्टेबल इंद्रजीत सिंह को पकड़ कर नशा तस्करों के बहुत बड़े नैटवर्क को तोडऩे में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने पहले ही कहा था कि नशा खत्म करने के लिए बड़े मगरमच्छों को काबू किया जाएगा ताकि प्रदेश से नशे को खत्म किया जा सके। सोनी और नवी ने कहा कि कांग्रेस ने जनता से किए वायदे पूरे करने शुरु कर दिए हैं तथा नशे पर काबू पाने के साथ ही बेरोजगारी, महंगाई तथा अन्य जन समस्याओं को दूर करने हेतु भी कड़े कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जो लोग यह कहते थे कि जिन्हें कोई काम नहीं वो धरने देते हैं आज खुद वे लोग धरने दे रहे हैं, जबकि 10 साल से बिगड़े हुए सिस्टम को पटड़ी पर लाने के लिए कुछ समय तो चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो कहती है वह करती है तथा जनता ने इसी विश्वास को जताते हुए कांग्रेस को सत्ता आसीन किया है और कांग्रेस जनता के विश्वास पर खरा उतरेगी।

narula-lehanga-house-bassi-khawaju-hoshiarpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here