साहिबजादों के शहीदी दिवस पर विद्यार्थियों को बूट-जुराबें भेंट की

होशियारपुर/टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। समाज सेवी संस्था बाबा दीप सिंह वैल्फेयर तथा रक्तदान सोसायटी आलमपुर की ओर से साहिबजादों के शहीदी दिवस को समर्पित हो कर स्कूल को विद्यार्थियों को बूट व जुराबें भेंट की गई। सोसायटी के प्रधान दलजीत सिंह के नेतृत्व में आयोजित एक समागम के दौरान सोसायटी की ओर से प्रवासी पंजाबियों के सहयोग से सरकारी हाई स्कूल आलमपुर तथा सरकारी एलिमेंट्री स्कूल आलमपुर के 300 बच्चों को बूट तथा जुराबें भेंट की।

Advertisements

इस दौरान दलजीत सिंह ने बताया कि सोसायटी की ओर से एक महीने के अंदर-अंदर बेट इलाके के विभिन्न स्कूलों के तीन हजार विद्यार्थियों को बूट जुराबें भेंट की जाएंगी। सोसायटी द्वारा किए जा रहे इस नेक कार्य से प्रोत्साहित हो कर इस कार्य की सराहना करते हुए प्रवासी पंजाबी हरप्रीत सिंह ने दस हजार रूपए तथा काला मुल्तानी ने 3500 रूपए सोसायटी को भेंट किए। इस दौरान सोसायटी सदस्यों ने हरप्रीत सिंह व काला मुल्तानी को सम्मानित किया। इस मौके पर दलजीत सिंह, डा. परमजीत सिंह, डा. गुरमिंदर सिंह, कुलवंत सिंह, जसवीर सिंह, कुलदीप सिंह, केहर सिंह, तजिंदर सिंह, लवप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, डा. महिंदरपाल सिंह, मुख्य अध्यापक बलबीर सिंह, दलेर सिंह, हरजिंदर कौर, कुलविंदर कौर इत्यादि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here