गांव सलेरन: सरपंच पद की उम्मीदवार सुरिंदर कौर बेदी के पक्ष में लामबंद हुए गांव निवासी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर के गांव सलेरन से सरपंच पद की उम्मीदवार सुरिंदर कौर बेदी के हक में गांव के अधिकतर लोगचुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। गांव निवासियों का कहना है कि सुरिंदर कौर बेदी जोकि पहले भी गांव की सरपंच रह चुकी हैं, गांव की समस्याओं को भलीभांति जानती हैं तथा भविष्य में भी गांव निवासियों को इनसे काफी उम्मीदें हैं।

Advertisements

इस दौरान सुरिंदर कौर बेदी के पक्ष में चुनाव प्रचार में जुटे नवदीप कौर, सुरिंदर कौर, रविंदर कौर, निर्मल कौर, गुरविंदर सिंह, राजधन, रेशम सिंह, कश्मीर सिंह, अमरीक सिंह, लक्की, कमल तथा मनजीत सिंह ने कहा कि उनका गांव कंडी क्षेत्र का महत्वपूर्ण गांव है तथा यहां पर स्थित डैम कई गांवों को सिंचाई योग्य पानी सप्लाई करता है। उनका कहना है कि सुरिंदर कौर जैसी सूझवान एवं निडर महिला अगर उनके गांव की सरपंच बनती है तो उनके गांव का विकास तेजी के साथ होगा और गांव को माडल गांव बनाने की तरफ भी सार्थक कदम बढ़ाए जा सकेंगे।

उन्होंने गांव निवासियों से अपील की कि वे बेदी के पक्ष में बोट करके लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here