स्वरोजगार के लिए शिक्षा हासिल करने वाली छात्राओं को भेंट की सिलाई मशीनें

होशियारपुर/टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। भाई घन्हैया जी चेरिटेबल ट्रस्ट उड़मुड़ की ओर से एक समागम के दौरान ट्रस्ट की ओर से चलाए जा रहे सिलाई सैंटर की छात्राओं को सिलाई मशीनें तथा प्रमाणपत्र भेंट किए गए। ट्रस्ट प्रधान उज्वल सिंह के नेतृत्व में आयोजित समागम दौरान दूरदर्शन केंद्र जालंधर के सेवामुक्त डायरेक्टर डा. दलजीत सिंह मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान संस्था सचिव सतवंत सिंह, हरबंस सिंह, डा. बलबीर सिंह व डी.एस.पी. अजीत सिंह ने ट्रस्ट के समाज सेवी मिशन के बारे विस्तार से जानकारी दी।

Advertisements

उन्होंने बताया कि इस सिलाई सेंटर में सोसायटी फॉर सर्विस टू वलंटरी एजेंसिस नार्थ करुणा सदन संस्था के सहयोग से आज तक 293 छात्राओं को शिक्षा दी जा चुकी है। इस दौरान मुख्यातिथि सिलाई सेंटर के अध्यापक रेनू बाला के नेतृत्व में स्वरोजगार के लिए शिक्षा हासिल करने वाली छात्राओं को प्रमाणपत्र तथा सिलाई मशीनें भेंट की। इस दौरान डा. दलजीत सिंह ने ट्रस्ट की ओर से भाई घन्हैया जी के मिशन को आगे बढ़ाने वाली टीम के कार्यों की सराहना भी की। इस दौरान आज्ञाराम सैनी, अजीत सिंह, सतवंत सिंह, डा. बलबीर सिंह, अर्जन सिंह, गुरमिंदर सिंह, कपिल वर्मा, चरण सिंह, नरिंदर सिंह, प्रेम सागर, तरसेम सिंह, हरबंस मठारू , सुखबीर सिंह, शिव चंद, सूबेदार बलदेव सिंह, अजीत सिंह गोराया, जसपाल सिंह, दलजीत सिंह इत्यादि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here