जतिन, हीना, लवदीप, पूजा, तेजिंदर और सीमा के नाम रही हॉफ मैराथन

होशियारपुर (द स्टौलर न्यूज़)। होशियारपुर स्पोट्र्स क्लब की तरफ से तीसरी हॉफ मैराथन का आयोजन किया गया। सर्विसज क्लब के समक्ष आयोजित इस मैराथन में सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया। क्लब के प्रधान रमन वर्मा की अगुवाई में आयोजित मैराथन का शुभारंभ जिलाधीश ईशा कालिया एवं एस.एस.पी. जे.इलनचेलियन, मेयर शिव सूद व संगीता मित्तल ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस दौरान 5 किलोमीटर, 10 किलोमीटर एवं 21 किलोमीटर दौड़ करवाई गई। विजेताओं को जिनमें 5 किलोमीटर वालों को 3100, 2100 व 1100 रुपये एवं ट्रॉफी, 10 किलोमीटर वालों को 5100, 3100 व 2100 रुपये व ट्राफी एवं 21 किलोमीटर के विजेताओं को 11000, 5100 व 3100 रुपये एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।

Advertisements

merathon 2019 (3)

हॉफ मैराथन में दौड़े प्रतिभागी, होशियारपुर स्पोट्र्स क्लब ने करवाया आयोजन

प्रधान रमन वर्मा ने बताया कि 5 किलोमीटर पुरुष मुकाबले में जतिन ने पहला, अमरजीत सिंह ने दूसरा व गौरव ने तीसरा, महिला वर्ग में हीना ने पहला, हरप्रिया ने दूसरा एवं निशा माथुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 10 किलोमीटर पुरुष मुकाबले में लवदीप ने पहला, हितेष ने दूसरा एवं राहुल सिंह ने तीसरा तथा महिला वर्ग में पूजा कुमारी ने पहला, रमन कुमारी ने दूसरा तथा जसदीप कौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

इसी प्रकार 21 किलोमीटर पुरुष मुकाबले में तेजिंदर ने पहला, आकाश ने दूसरा तथा रजत ने तीसरा स्थान तथा महिला वर्ग में सीमा देवी ने पहला, कुलजीत कौर ने दूसरा तथा मनु विज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

इस मौके पर जिलाधीश एवं एस.एस.पी. ने विजेताओं को पुरस्कृत किया और सभी को मैराथन में भाग लेने की बधाई देते हुए सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से लोगों में सेहत के प्रति जागरुकता आती है तथा लोग स्वस्थ्य रहने के लिए व्यायाम से जुड़ते हैं। उन्होंने आयोजकों को इसके लिए बधाई दी। इस अवसर पर योगेश चद्र, अंकुर सूद, रोहित महाजन, अमित जैन, नितिन चावला, राहुल पासी, सन्नी नारंग, विशाल पुरी, बिक्रम पटियाल, रमनदीप, आयुष, अगनिक, अनमोल सूद, बलराज सिंह चौहान, हनी भिंडर, सेठ नवदीप अग्रवाल, यशपाल शर्मा सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here