दो दिवसीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 12 जनवरी से शुरु

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। जिला होशियारपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन की बैठक प्रधान राजेश ओहरी की अध्यक्षता में पी.डी. आर्या स्कूल में हुई। इस दौरान सर्वेश अग्रवाल विशेष तौर पर शामिल हुए। सर्वेश अग्रवाल जोकि कोरिया ताइक्वांडो इंटरनेशनल गोल्ड मैडलिस्ट, ब्लैक बैल्ट फोर डैन मार्शल आर्टस, ब्लैक बैल्ट फस्र्ट डैन ताइक्वांडो डब्लयू.टी.एफ, कोरिया से प्राप्त है, ब्लैक बैल्ट फस्र्ट डैन ताइक्वांडो यू.एस.ए. से प्राप्त है, भारत 15 बार नैशनल गोल्ड मैडलिस्ट को सम्मानित किया गया।

Advertisements

इस दौरान प्रिंसिपल व एसोसिएशन की सचिव टिमाटनी आहलुवालिया ने बताया कि श्रीमति पी.डी. आर्या महिला सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 12 व 13 जनवरी को हो रही दो दिवसीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का डायरेक्टर सर्वेश अग्रवाल को बनाया गया है और इनकी देख रेख में यह प्रतियोगिता करवाई जाएगी। प्रिंसिपल आहलुवालिया ने बताया कि प्रतियोगिता में 300 से ज्यादा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर भारत के पूर्व चीफ कोच (साई) मलकीत सिंह, प्रिंसिपल सुरिंदर सिंह, अंकुर शर्मा, कोच नरिंदर, कोच मनोज, कोच तजिंदर सिंह, हरजीत सिंह कंग, अनिल कुमार, रुकमनी, कमलजीत सिंह शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here