लोकसभा चुनाव में महिला शक्ति का रहेगा अहम योगदान: गुरबचन कौर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट:मुक्ता वालिया। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री संतोष चौधरी की अगुवाई में महिला शक्ति को संगठित करने के लिए बैठकों का सिलसिला शुरु कर दिया गया है। इस संबंधी एक बैठक गांव डगाणा में पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महासचिव गुरबचन कौर की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर गुरबचन कौर ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेसी उम्मीदवार को बड़ी जीत दिलाने के लिए महिला शक्ति अहम योगदान निभाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब की कैप्टन सरकार ने पंचायत चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत भागीदारी देकर जो उपहार दिया है उससे महिलाओं का मान व सम्मान बढ़ा है।

Advertisements

इसलिए महिला शक्ति कांग्रेस के साथ खड़ी है और लोकसभा चुनाव में कांग्रेसी उम्मीदवार को विजयी बनाने की ठान चुकी है। उन्होंने कहा कि पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री संतोष चौधरी द्वारा पहले भी इलाके का सर्वपक्षीय विकास करवाने हेतु फंडों की कभी कमी नहीं आने दी गई थी तथा भविष्य में भी लोकसभा हल्के के लोगों को उन्हीं से उम्मीदें हैं इसीलिए उनके पक्ष में हवा बहनी शुरु हो चुकी है। उन्होंने महिला शक्ति को आह्वान किया कि वे कांग्रेस को विजयी बनाने के लिए आज से ही कमर कस लें और कांग्रेस की नीतियों के प्रति लोगों को जागरुक करें व बड़ी संख्या में महिला शक्ति को पार्टी के साथ जोड़ा जाए। इस मौके पर लक्ष्मी शर्मा, पायल, चरनजीत कौर, वरिंदर सिंह, कुलविंदर कौर, संतोष कुमारी, सुरजीत कौर, तजिंदर कौर, मनप्रीत कौर, सरबजीत कौर, परमिंदर सिंह, बलजीत कौ, पूनम रानी, ज्योति, आशा रानी, गुरनाम व डोगरा आदि मौजूद थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here