दिव्यांजन व वरिष्ठजन को सहायक उपकरण देने के लिए लगाया आंकलन कैंप

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता मंत्रालय की ओर से एलिम्को के सहयोग से मुकेरियां के कम्यूनिटी हाल में दिव्यांगजन व वरिष्ठजन को सहायक उपकरण देने के लिए आंकलन कैंप लगाया गया। जानकारी देते हुए जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी मुकेश गौतम ने बताया कि कैंप में ए.डी.आई.पी. योजना के अंतर्गत 42 दिव्यांगजन के माप लिए गए जिन्हें 176 सहायक उपकरण दिए जाएंगे, जिनमें व्हीलचेयर, ट्राइसाइकिल, क्रचिज, नी कैप व सुनने वाली मशीने शामिल है।

Advertisements

इन उपकरणों की लागत 3,78,046 रु पये है। इसी तरह राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत 33 वरिष्ठजनों को 253 सहायक उपकरण देने के लिए माप लिया गया, जिनकी लागत 230281 रुपए हैं। इनमें वाकिंग स्टीक्स, व्हील चेयर फोल्डिंग, डैंचर, सुनने वाली मशीन व चश्मे शामिल है। इस दौरान एमिम्को व करवट एक बदलाव एन.जी.ओ. के सदस्य भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here