मनुष्य मां का कर्ज जन्म-जन्म तक नहीं उतार सकता: एडवोकेट इंद्रपाल सिंह

img_2477
तलवाड़ा| मेन मार्किट तलवाड़ा कमेटी की तरफ से भगवती जागरण बड़ी ही धूमधाम एवं श्रद्धा के साथ करवाया गया। इस मौके पर पी.पी.सी.सी. सचिव एडवोकेट इंद्रपाल सिंह धन्ना ने विशेष तौर से उपस्थित होकर भगवती जागरण में हाजिरी लगवाई और सभी को इस पावन दिवस की बधाई दी। इस मौके पर उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए एडवोकेट धन्ना ने कहा कि मां का कर्ज तो वैसे भी व्यक्ति जिंदगी क्या जन्म-जन्म तक नहीं उतार सकता। उन्होंने कहा कि भगवती मां के इस जागरण में बैठकर मां की महिमा सुनना तथा उसकी शरण में रहने का सौभाग्य किसी-किसी को ही मिलता है तथा आज उन्हें यहां पहुंच कर काफी खुशी का अनुभव हो रहा है और वे खुद को सौभाग्यशाली समझ रहे हैं। एडवोकेट धन्ना ने आयोजन कमेटी को अपनी तरफ से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस मौके पर पवन पुरी, अजय शर्मा, धीरज, लखविंदर लाडी, टिंकू, अवतार पूरबा, सुखविंदर सिंह चीमा जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस, मंगजीत सिंह उपाध्यक्ष दसूहा यूथ कांग्रेस, गुरदीप सिंह महासचिव यूथ कांग्रेस दसूहा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here