टांडा: नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 198 मरीजों की जांच

होशियारपुर/टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। लायसं क्लब टांडा गौरव की ओर से बलबीर सिंह बैंस अवान की याद में एक दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। एन.आर.आई. बलविंदर सिंह निक्कू द्वारा अपने पिता की याद में लगाए इस शिविर का उद्घाटन पूर्व गवर्नर राजीव कुकरेजा ने किया।

Advertisements

शिविर दौरान सीता देवी यादगारी वेव्ज अस्पताल टांडा की टीम डा. पियूष सूद, पूजा सैनी, अर्जुनदीप सिंह, आकाशदीप कौर, योगेश कुमार, रजिंदर सिंह और बलबीर सिंह ने सेवाएं देते हुए 198 मरीजों की आंखो का चैकअप किया और दवाईयां दी। इस दौरान 25 मरीजों को आप्रेशन के लिए भी चुना गया और कई मरीजों को नजर की एनके दी गई। प्रधान जसदेव सिंह ने एन.आर.आई. निक्कू और डाक्टरों की टीम को सम्मानित किया।

इस मौके गुलशन अरोड़ा, डा. लवप्रीत सिंह, बॉबी मालवा, हेमंत मैनराए, दीपक जैन, बलविंदर खुराना, राजन बत्रा, दलजीत सोढ़ी, जगदीप मान, हैपी ग्लैक्सी, हरदीप सिंह, अमरजीत सिंह, परमजीत कौर, कमलेश कौर, सुखचैन सिंह, रोहित टंडन इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here