रयात बाहरा के छात्रों ने नशे के विरोध में निकाली रैली

होशियारपुर/गढ़शंकर (द स्टैलर न्यूज़)। रयात बाहरा ग्रुप के चेयरमैन गुरविंदर सिंह बाहरा के निर्देशानुसार गढ़शंकर में नशे के विरोध में रैली निकाली गई। जिसमें रयात बाहरा के कालेजों के छात्रों के अलावा गढ़शंकर के सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के छात्रों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। यह रैली कैंपस डायरेक्टर डॉ. चंद्र मोहन की अध्यक्षता में हुई। रैली चंडीगढ़ रोड़ से चलकर गढ़शंकर के मुख्य बाजार से होती हुई स्कूल आकर समाप्त हुई। इससे पहले गढ़शंकर के एस.डी.एम. हरदीप सिंह धालीवाल ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसी दौरान सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मैं तेरा बड्डी व तंदरुस्त पंजाब तहत समारोह का आयोजन किया गया।

Advertisements

जिसमें इलाके के सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के 1000 के करीब विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। तहसीलदार भूपिंदर सिंह ने छात्रों को पंजाब को नशामुक्त बनाने के लिए शपथ दिलाई। इस मौके पर छात्रों के विभिन्न मुकाबले करवाए गए, जिसमें पोस्टर मेकिंग, मेहंदी, क्विज, चैक यूअर एवेलिटी, लेख लेखन आदि शामिल थे। इसके अलावा रयात बाहरा के छात्रों द्वारा बनाए गए मॉडलों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। अंत में मुकाबलों दौरान अव्वल रहे छात्रों को सम्मानित किया। प्रिंसीपल डॉ. एच.पी.एस. धामी ने स्कूलों के छात्रों, स्टाफ व मेहमानों का समारोह में हिस्सा लेने के लिए धन्यवाद किया। इस मौके पर सुमित बहल, लवलीन ग्रोवर, प्रो. मीनाक्षी चांद, डॉ. कुलदीप वालिया, प्रो. मनोज कोतवाल, प्रिं. प्रेम लता, हरिंदर सिंह, गुरप्रीत बेदी, कुलदीप राणा के अलावा रयात बाहरा का स्टाफ उपस्थित था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here