शिक्षा से ही इन्सान का होता है आन्तरिक विकास: मौलवी इनैतुल्लाह

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: डा. ममता। 4 फरवरी होशियारपुर पुरानी कनक मंडी स्थित अहमदिय्या मस्जिद में पवित्र कुरान पर एक सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता करने कादियान जिल्ला गुरदासपुर से मौलवी इनैतुल्लाह उपस्थित हुए। इस दौरान भारी संख्या में लोग शामिल हुए अपने संबोधन में उन्होंने कहा अल्लाह के द्वारा उतारी गई एवं देवदूत जिब्राएल द्वारा हजरत मुहम्मद को पहली बार सुनाई गई पवित्र कुरान मुस्लिम धर्म की नींव है। किसी भी समाज को प्रगतिशील बनाने मे शिक्षा का अहम् योगदान होता है। शिक्षा से ही इन्सान का आन्तरिक विकास होता है।

Advertisements

इस्लाम मे शिक्षा के महत्व का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कुरान की पहली आयत जब आई थी तो उसकी शुरुआत ‘इकरा’ शब्द से हुई, ‘इकरा’ का मतलब ‘पढो’, कुरान में कहा गया है कि सकारात्मक कार्य करो, पेड़ काटना, किसी को तकलीफ पहुंचाना, व्यर्थ पानी बहाना, अन्य गलत कार्य कुरान के मुताबिक पाप हैं। प्रत्येक आदमी को वापिस अल्लाह के पास ही जाना पड़ेगा, कभी न कभी उसके अच्छे-बुरे कार्यों का हिसाब जरूर होगा। बेहतर होगा कि इस्लाम धर्म के जानकार और अनुयायी चिंतन करके कौम एवं मानव हित में सकारात्मक बदलाव लाएं, कुरान-ए-शरीफ के बताए हुए सही मार्गों पर चलें। समय के साथ बदलाव अवश्यंभावी है और होना भी चाहिए। इस अवसर पर अन्य के व्यतीत मौलवी शेख मन्नान, अनवर अली, सुदाम हुसैन, मुनीर अहमद, नासिर खादिम, शमशेर खान आदि उपस्थित हुए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here