अविनाश राय खन्ना बन सकते हैं राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य

maxresdefault
नई दिल्ली। केन्द्र सरकार द्वारा भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का सदस्य बनाया जा सकता है तथा सरकार द्वारा इस पर विचार किया जा रहा है। यह पहला मौका है जब किसी राजनेता को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का सदस्य बनाया जाएगा। इंडियन एक्सप्रैस द्वारा प्रकाशित समाचार अनुसार अगले कुछ दिनों में अविनाश राय खन्ना के नाम पर मोहर लग सकती है। गौरतलब है कि खन्ना जहां पंजाब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं वहीं वह पंजाब मानवाधिकार आयोग के सदस्य के तौर पर भी सेवाएं निबा चुके हैं। ऐसे में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य के तौर पर उनके नाम पर मोहर लग सकती है। जोकि होशियारपुर वासियों के लिए किसी विशेष उपलब्धि से कम नहीं होगा। इस खबर की चर्चा होने मात्र से ही होशियारपुर वासियों के चेहरे खिल उठे हैं तथा वे अपने राजनेता को इस मुकाम पर देखने के सपने सुजोने और प्रार्थना करने लगे हैं।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here