कंपनियों को नहीं दी जाएगी किसानों के साथ धक्का करने की इजाजत: विधायक आदिया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। लकड़ी का सही दाम न मिलने और कंपनियों द्वारा की जा रही मनमानियों के खिलाफ हरियाना भूंगा में किसानों द्वारा दिए जा रहे धरने में पहुंचकर विधायक पवन कुमार आदिया ने उनका साथ दिया और उनकी समस्याओं के हल हेतु उन्हें सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर विधायक आदिया ने कहा कि कैप्टन सरकार हितैषी सरकार है और किसी भी कंपनी को उनके साथ धक्का नहीं करने दिया जाएगा।

Advertisements

भूंगा में किसानों के धरने में दिया उनका साथ, मांगों को सरकार तक पहुंचाने की दिया आश्वासन

उन्होंने कहा कि सरकार ने हाल ही में किसानों के 2 लाख रुपये तक के कर्ज माफ करके इस बात को साबित कर दिया है कि उसके लिए किसानों के हक सर्वोपरि हैं। उन्होंने कहा कि किसानों की हर जायज मांग को लागू करवाने के लिए वे खुद मुख्यमंत्री स भेंट करेंगे और उनकी समस्याओं का हल करवाया जाएगा।

विधायक आदिया ने कहा कि किसान प्रदेश की रीढ़ हैं और रीढ़ के मजबूत होने से ही तरक्की की नई इबारतें लिखी जा सकती हैं। उन्होंने किसान यूनियन को पूर्ण आश्वस्त किया कि वे उनके साथ है और उनकी समस्याओं को हल करवाकर ही सांस लेंगे। इस दौरान किसानों ने विधायक आदिया को एक मांगपत्र भी सौंपा। इस मौके पर किसान यूनियन के अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here