हर घर नौकरी से शुरू हुआ नौजवानों का मानसिक शोषण: खन्ना

होशियारपुर,(द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट- अरविन्द शर्मा/गुरजीत सोनू : पंजाब सरकार ने हर घर नौकरी देने का जो वादा किया था, उससे अब बेरोकागारों का मानसिक उतपीडिऩ शुरू हो गया है। सरकार के इस वादे को धरातल पर लाने के लिए पंजाब सरकार के पास कोई भी नीति नहीं है। उपरोक्त शब्द भा.ज.पा. के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना ने अपने कार्यालय में लगाए गए खुले दरबार के दौरान उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहे। इस मौके पर श्री खन्ना ने कहा कि अगर बेरोकागार कार्यालय से ही आंकड़े लिए जाएं, तो 10000 से ज्यादा बेराकागारों के नाम वंहां पर दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि जाब मेले में पहुंचे 2200 से ज्यादा बेराकागारों में से केवल 139 को नौकरी मिलना यह दर्शाता है कि नौजवानों को नौकरी का झांसा केवल इस लिए दिया गया था कि सत्ता हासिल की जा सके।

Advertisements

इस मौके पर श्री खन्ना नेे पंजाब के अलग अलग क्षेत्रों से आए लोगों की विभागों से संबंधित समस्याओं को सुना व उन समस्याओं का हल करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश भी जारी किए। इस मौके पर यूथ डिवैलपमैंट बोर्ड, पंजाब के पूर्व सीनियर वाईस चेयरमैन संजीव तलवाड़, भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विजय अग्रवाल, देस राज कालिया, नरेश अग्रवाल, नीरज शर्मा, हरजीत सिंह, हरमिंदर सिंह, सरबजीत कुमार, रिंपा शर्मा, करन पुरी, पिंकी शर्मा, होशियार सिंह, जसवीर कुमार व बड़ी संख्या में लोग भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here