पुलिसीया रौब: सडक़ पर खड़ी रखी गाड़ी, लोग जाम से जूझते रहे

police-10

By-Sandeep Dogra

Advertisements

होशियारपुर। एक तरफ जहां आज लोग बैंक खुलने पर बंद करंसी जमा करवाने एवं रोजमर्रा के खर्च के लिए पैसे का लेन-देन करने के लिए बैंकों में पहुंचे तो उन्हें जहां कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ा वहीं पुलिस द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था को धत्ता बताते हुए अपने वाहन सडक़ पर ही खड़े कर दिए गए, जिसके चलते लोगों को जाम से जूझना पड़ा। परन्तु अपनी आंखों के सामने लगे जाम को अनदेखा कर मौके पर मौजूद अधिकारी अपने फर्ज की इतिश्री करने में लगे रहे।
होशियारपुर के सुतैहरी रोड स्थित बैंक के बाहर लोगों का तांता लगने व वाहनों से पहले ही मार्ग तंग हो गया था व वहां से गुजरने के लिए लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही थी। वहीं सुरक्षा की दृष्टिगत बैंक के बाहर पहुंचे पुलिस अधिकारियों की गाडिय़ां सडक़ से हट कर खड़ी करनी उनके ड्राइवरों द्वारा जरुरी नहीं समझा गया। जिसके चलते सुतैहरी रोड़ पर लंबा जाम लग गया। यहां तक कि मौके पर मौजूद अधिकारी खुली आंखों से जाम को देख रहे थे, परन्तु किसी ने गाडिय़ों को एक तरफ करके खड़ा करने की नसीहत नहीं की ताकि ट्रैफिक व्यवधान न पड़े। इतना ही नहीं एक एम्बुलैंस को भी यहां से गुजरने में दिक्कत पेश आई, पर पुलिस की गाड़ी में बैठे ड्राइवर ने गाड़ी को सडक़ किनारे करना जरुरी नहीं समझा। पुलिस द्वारा इस प्रकार सडक़ के बीच गाड़ी खड़ी करने को लेकर राहगीरों में रोष व्याप्त था, परन्तु अब वर्दी वालों के आगे बोलने की हिम्मत कौन करता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here