शहीदों की शहादत पर राजनीति से प्रेरित बातों से दूर रहने की जरुरत: विनोद राय

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भारत देश के वीर जान सरहदों और अतिदुर्गम इलाकों में हमारे लिए हर समय खतरों से घिरे रहते हैं और हमारा भी फर्ज बनता है कि हम इनकी भलाई के लिए आगे आएं। इसके साथ ही अगर कोई वीर शहीद होता है तो उसके परिवार को किसी तरह का कष्ट न आए इसके लिए भी हमें एकजुटता से प्रयास करने होंगे और इस बात को यकीनी बनाया जाना चाहिए कि शहीद के परिवार को जीवपरयांत कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी और उनके बच्चों को शिक्षा व रोजगार देना भी हमारी जिम्मेदारी है। सभी बातों के लिए सरकार का मुंह नहीं देखना चाहिए।

Advertisements

उक्त बात जिला कांग्रेस कमेटी कोआर्डिनेशन सैल के जिला चेयरमैन विनोद राय ने पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों के प्रति अपनी संवेदना एवं श्रद्धांजलि भेंट करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश शहीदों के परिवारों के साथ खड़ा है तथा जो भी वीर जवान कश्मीर के अलावा देश के दूसरे अति दुर्गम इलाकों व सरहदों पर हमारी रक्षा के लिए तैनात हैं उनका मनोबल बना रहे इसलिए राजनीति से प्रेरित बातों से दूर रहने की जरुरत है। विनोद राय ने कहा कि हमारे सैनिक हमारी शान हैं और उन्हीं के साथ हमारा अस्तित्व जुड़ा हुआ है। इसलिए सैनिकों की शहादत पर राजनीति की जगह पर आतंकवाद का ठोस हल निकालने के प्रयास होने जरुरी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here