राजस्थान जेल विभाग के बैच नंबर 52 व 53 की हुई शानदार पासिंग आउट परेड

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सहायक प्रशिक्षण केंद्र सीमा सुरक्षा बल खडक़ां में राजस्थान जेल विभाग के बैच नंबर 52 व 53 के ट्रेनिंग लेने वाले 312 पुरुष व महिला कांस्टेबल ने पासिंग आउट परेड दौरान शपथ लेकर अपने आप को देश के लिए समर्पित करने का प्रण लिया। बैच नंबर 52 व 53 में 96 पुरुष व 218 महिलाएं शामिल हैं।

Advertisements

इस मौके पर मुख्य मेहमान के तौर पर आई.जी.पी.(जेल) जयपुर, राजस्थान रु पिंदर सिंह आई.पी.एस. शामिल हुए। उन्होंने ट्रेनिंग प्राप्त कर चुके पुरुष व महिलाओं को बधाई देते हुए अपनी ड्यूटी पूरी मेहनत, जिम्मेदारी व समर्पण भावना से निभाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि शिक्षार्थियों ने पासिंग आउट परेड में अपने प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त की विशेषज्ञता का बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने बताया कि इनको 24 सप्ताह की हथियार चलाने, मनोविज्ञान, अपराध विज्ञान, ड्रिल, सिविल कानून, प्राकृतिक आपदा, फस्र्ट एड व मानवाधिकार आदि संबंधी कठिन प्रशिक्षण दिया गया है।

– आई. जी. रुपिंदर सिंह ने बधाई देते हुए देश के लिए समर्पित होने की अपील की

प्रशिक्षण के दौरान इन शिक्षार्थियों को आत्मनिर्भर, अनुशासन में रहने व मानसिक तौर पर मजबूत बनाने के लिए हर संभव कोशिश की गई है, ताकि वे अपनी ड्यूटी दौरान विपरित परिस्थितियों का सामना मजबूती से कर सकें। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जेल की सुरक्षा के लिए वे अपने आप को पूर्ण समर्पित कर राजस्थान जेल विभाग व देश का नाम रोशन करें। इस मौके पर प्रशिक्षण के दौरान अलग-अलग विषयों में अव्वल रहने वाले महिला व पुरुष शिक्षार्थियों को सम्मानित भी किया गया। इनमें बैच नंबर 52 में राकेश कुमार ओवर आल पहले स्थान पर रहे, जबकि बैच नंबर 53 में ओवर आल लीला चौधरी ने पहला स्थान हासिल किया। इस दौरान शिक्षार्थियों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया गया। इस अवसर पर आई.जी. खडक़ां पी.एस. बैंस के अलावा अन्य अधिकारी व शिक्षार्थियों के पारिवारिक सदस्य भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here