होम्योपेथिक व आयुर्वेदिक कैंप के दौरान 458 मरीजों की जांच

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। 26 फरवरी को स्लम एरिया होशियारपुर में आयुष कैंपों के दौरान होम्योपेथिक व आयुर्वेदिक कैंप लगाए गए । इन कैंपों के दौरान 216 होम्योपेथिक व 242 आयुर्वेद के मरीजों की जांच की गई। इस कैंप का उद्घाटन जिला होमेयोपेइथक अधिकारी डा. इंद्रपाल व एस.एम.ओ डा. एच.एम.गर्ग ने किया।

Advertisements

इस दौरान डा. इंद्रपाल ने बताया कि होम्योपेखी व आयुर्वेद को घर घर तक पंहुचाना शहीद भगत सिंह सेना का सबसे बड़ा हाथ है। उन्होंने बताया कि सेना की तरफ से हर महीने में 2 गांवों में यह कैंप लगाए जाएंगे। इस अवसर पर होम्योपेथिक के माहिर डा. तरलोचन सिंह कलसी , डा. सीमा भारद्वाज, आयुर्वेद के माहिर डा. माही, डा. प्रदीप सिंह, डा. लखनपाल आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here