आई.एम.ए. ने जिलाधीश को सौंपा मांगपत्र

whatsapp-image-2016-11-16-at-13-45-01
होशियारपुर। आज इंडियन मैडीकल एसोसिएशन द्वारा एसोसिएशन के प्रधान डा. रजिंदर शर्मा की अध्यक्षता में देश के प्रधानमंत्री को जिलाधीश आनंदित्ता मित्रा के जरिए एक मांग पत्र सरकार को भेजा गया। इस संबंधी जानकारी देते हुए प्रधान डा. राजिंदर शर्मा ने बताया कि आज देश की 1700 ब्रांचों में आई.एम.ए. स्टॉप एन.एम.सी. सत्याग्रह किया गया है। यह सत्याग्राह पिछले वर्ष 16 नवंबर को किया जाना था। जोकि एक वर्ष के लिए आगे कर दिया गया था। पिछले वर्ष यूनियन हैल्थ मनीस्टर ने आश्वासन दिया था कि उनकी मांगों पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए एक कमेटी का गठन भी किया गया पर पिछले एक वर्ष में कमेटी द्वारा कोई कार्य नहीं किया गया। जिलाधीश ने एसोएशन की मांगों को ध्यान से सुना और मांगपत्र लिया। जिलाधीश ने एसोसिएशन से अपील की कि वह इस दौरान मरीजों का इलाज करते रहे क्योंकि 1000 व 500 के नोट बंद होने के कारण उन्हें कोई दिक्कत पेश न आए। इस मौके पर डा. अशोक गुप्ता, डा. अश्विनी जूनेजा, डा. पवन कालिया, डा. संदीप सलारिया, डा. कुलदीप सिंह, डा. नरेश सूद, डा. सरदूर सिंह, डा. एन.एस. सेठी, डा. संदीप सिंह, डा. एस.एस. सैनी, डा. केशव सूद, डा. विजय शर्मा, डा. जी.एस. गिल, डा. चरनजीत सिंह, डा. अनूप कुमार आदि मौजूद थे।

Advertisements

डा. रजिंदर शर्मा ने बताया कि आई.एम.ए. नैशनल मैडीकल कमिशन बिल के विरोध में है, क्योंकि इससे मैडीकल काऊसल आफ इंडिया खारिज की जा रही है, आई.एम.ए. डाक्टर पर क्लैरिकल गलतियों पर कानूनी कार्रवाई के विरोध में है, आई.एम.ए. चाहती है कि मैडीकल व्यवसाये कंज्यूमर प्रोटैक्शन एक्ट के बाहर रखा जाए। उन्होंने मांग की कि नियुक्त की गई सरकारी कमेटी आई.एम.ए.की मांगों पर ध्यान दे। आई.एम.ए. ने मांग की कि इस मांग पत्र पर जल्द से जल्द समय अनुसार कार्रवाई की जाए। पिछलेवर्ष यूनियन हैल्थ मनीस्टर ने आश्वासन दिया था कि उनकी मांगों पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए एक कमेटी का गठन भी किया गया पर पिछले एक वर्ष में कमेटी द्वारा कोई कार्य नहीं किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here