गांव लहिल की पंचायत ने थामा है विकास का हाथ: विधायक आदिया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। हल्का शाम चौरासी के तहत पड़ते गांव लहिल की नवगठित पंचायत ने अकाली दल का साथ छोडक़र विधायक पवन कुमार आदिया की अगुवाई में कांग्रेस का हाथ थाम लिया। इस मौके पर सरपंच राजविंदर कौर, पंच गुरदीप सिंह, मंगा सिंह, जसवीर कौ, कमलेश कौर एवं पंच संतोख सिंह ने कांग्रेस का हाथ थामते हुए कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। इस मौके पर विधायक आदिया ने पार्टी में उनका स्वागत करते हुए कहा कि कांग्रेस विकास का दूसरा नाम है और हल्का शाम चौरासी के सूझवान वोटरों ने उनपर जो विश्वास जताया है वे उस पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

Advertisements

गांव लहिल की पंचायत ने अकाली दल छोड़ थामा कांग्रेस का दामन

इसी के तहत हल्के के विकास के लिए करोड़ों रुपये सरकार से पास करवा चुके हैं और भविष्य में और बड़े प्रोजौक्ट हल्के में लगवाने के लिए भी कोशिशें जारी हैं। उन्होंने कहा कि गांव की पंचायत ने कांग्रेस का हाथ थामकर गांव के विकास को नई दिशा देने का कद उठाया है तथा कांग्रेस इस गांव की नुहार बदलने के लिए हर संभव मदद करेगी ताकि यहां के लोगों का विश्वास कांग्रेस के प्रति और मजबूत हो सके। उन्होंने पंचायत सदस्यों को सम्मानित करते हुए उन्हें बिना भेदभाव एवं गांव का सर्वपक्षीय विकास करवाने का आह्वान किया। इस अवसर पर मोहन सिंह लेहल, दिलबाग सिंह, अवतार सिंह, मलकीत सिंह, हरजिंदर कौर पूर्व सरपंच, नंबरदार प्रीतम सिंह, रीना सरपंच शेरपुर, बलदेव राज, मोहन सिंह, प्रकाश सिंह सरपंच कुतबपुर व जोन इंचार्ज हरियाना, हरप्रीत सिंह, हलकरन सिंह, परगट सिंह, प्रीतम सिंह, शीतल सिंह, रमन लहिल, दिलप्रीत लहिल सहित बड़ी संख्या में गांव निवासी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here