भामेश्वरी मिशन ट्रस्ट की तरफ से लगाया गया निशुल्क  मेडिकल कैंप

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भामेश्वरी मिशन ट्रस्ट की तरफ से  शनिवार को एक निशुल्क  मेडिकल कैंप बस स्टैंड, भाम में लगाया गया। जिसका उद्धघाटन भाम वाले माता जी विनोद बहन जी ने किया|उनके साथ मुख्य ट्रस्टी गुरनाम जसवाल जी भी शामिल हुए। इस मौके पर भाम वाले माताजी विनोद बहन जी ने कहा  कि धन्वंतरी वैद्य मंडल लंबे समय से लोगों को चिकित्सा सुविधा पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि किसी को स्वास्थ्य लाभ देना पुण्य का कार्य है। उन्होंने इस निशुल्क मेडिकल कैंप में सेवा करने वाले धनवंतरी वैद्य मंडल के प्रधान वैद्य सुमन कुमार सूद तथा अन्य सदस्यों की सराहना की इस मौके पर मंडल के प्रधान सुमन कुमार सूद ने बताया कि इस कैंप में लगभग 600 मरीजों की जांच करके उन्हें फ्री दवाइयां दी गईं।

Advertisements

उन्होंने कहा कि धन्वंतरी वैद्य मंडल को हमेशा ही भाम वाली माता जी का आशीर्वाद मिलता रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए उनका मंडल हमेशा ही सहयोग करता रहेगा। उन्होंने बताया कि इस चिकित्सा कैंप में मंडल के लगभग 18 वैद्य सदस्यों द्वारा सेवा की गई। कैंप में सेवा करने वाले वैद्य पुरुषोत्तम दास,गुरमेज राम, परमजीत सिंह, इंद्रजीत कौर, चारु बालिया, कृष्ण गोपाल, इकबाल सिंह, धर्मेंद्र, चमन लाल, सुखविंदर समरा, जसकमल, मनजीत राय, रविंद्र कुमार, पूनम, सुमनजीत कौर, जोगिंदर कौर आदि ने सेवा की तथा प्रबंधको द्वारा उनको सिरोपे  देकर सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here