उदयपुर के अस्पताल में हुई घटना के दोषियों पर की जाए कड़ी कार्रवाई: खन्ना

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भाजपा के पूर्व सांसद व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना ने उदयपुर राजस्थान के समाचार पत्र में प्रकाशित समाचार जिसमें बताया गया है कि नवजात की मौत के बाद भी अस्पताल कर्मी पीडि़त महिला के पति से चाय पानी खर्चे के लिए पैसे मांगने से नहीं हटे और एक महिला को पैसे न मिलने के चलते एंबुलैंस में ही रख छोड़ा, उसे उतारकर अस्पताल के अंदर तक नहीं लेकर गए।

Advertisements

श्री खन्ना ने इस मामले का कड़ा संज्ञान लेते हुए इस मामले संबंधी राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को पत्र लिखकर मांग की है कि जांच के पश्चात दोषी कर्मियों पर कारवाई की जाए।

श्री खन्ना के कार्यालय से ज्योति कुमार जौली ने जानकारी देते हुए बताया कि भ्रष्टाचारी सरकारी कर्मियों की इन हरकतों को शर्मनाक बताते हुए श्री खन्ना ने कहा कि सरकारी तंत्र में बैठे कुछ भ्रष्टाचारी कर्मी जनसुविधाओं की धज्जियां उड़ा रहे हैं, जिससे न केवल जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है बल्कि उनका आर्थिक नुक्सान भी होता है।

श्री खन्ना ने अपने पत्र में आयोग से यह भी मांग की है कि पीडि़तों के नुक्सान का बनता मुआवजा भी उन्हें दिलवाया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here