चब्बेवाल हल्का तेज़ी से प्रगति के रास्ते पर, 100 करोड़ से बदलेगी नुहार: विधायक डा. राज

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। बीते सप्ताह चब्बेवाल हलके माहिलपुर ब्लाक 1 के अधीन आने वाली पंचायतों को डा. राज कुमार विधायक चब्बेवाल द्वारा ग्रांटों के चैक तक्सीम किए गए थे और अब होशियारपुर ब्लाक क्च के अधीन आने वाले गांवों की पंचायतों को 14.50 करोड़ की ग्रांटों के चैक बांटे गए। बी.डी.पी.यो. कार्यालय होशियारपुर में एक विशेष समागम में पंचायत सदस्यों को चैक तक्सीम करते हुए डा. राज ने कहा कि अपने गाँवों में पंचायतों के अंतर्गत होने वाले कार्य में यह पैसे के सुचजे ढंग के साथ ख़र्च किये जाएं। पंच -सरपंचों को संबोधन करते हुए डा. राज ने उनको गांवों में बिना किसी भेदभाव से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि इन 14 करोड़ की पंचायती ग्रांटों के इलावा हलके की सडक़ों और बिछोही -परसोवाल चोअ पर पुल के लिए 61 करोड़, मंडियों के लिए 3.55 करोड़, 35 सिंचाई ट्यूबवैलों के लिए 12.55 करोड़, पीने के पानी के ट्यूबवैलों के लिए 2 करोड़, स्मार्ट स्कूलों के लिए 50 लाख, कुल लगभग 100 करोड़ लगने से हमारे चब्बेवाल की नुहार ही बदल जाएगी।

Advertisements

डा. राज ने बताया कि इसके अलावा चब्बेवाल हल्के 3439 किसानों के 31.85 करोड़ के कर्जे माफ किये जा चुके हैं। अगले पड़ाव में चब्बेवाल हल्के के किसानों के व्यापारिक बैंको के लगभग 17 करोड़ के कर्जे माफ किये जाएंगे। किसानों के साथ-साथ भूमीहीण मजदूरों के भी कर्जे माफ किये जा रहे हैं। चब्बेवाल सहित होशियारपुर जिले के 55000 भूमीहीण/गैर कृषि मजदूरों के 138.60 करोड़ के कर्जे माफ किये जाएंगे। डा. राज ने संतुष्टि जाहिर की कि पंजाब सरकार मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई में अपने किसानों, गरीबों और जरुरतमंदो का जीवन स्तर उठाने के लिए कई प्रयास कर रही है। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित लोगों को विश्वास दिलाया कि मेरा हल्का, मेरे हल्का निवासी और उनकी समस्याएँ और मांगे मेरी प्राथमिक्ता है। अपने हलके को विकास के रास्ते पर तेज़ी के साथ ले कर जाने के लिए मैं हमेशा तत्पर और कार्यरत हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here