17वां कबड्डी टूर्नामैंट शानोशोकत से संपन्न, कैलो क्लब की टीम ने जीता 41 हजार रुपए का पहला ईनाम

हरियाना (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: प्रीति पराशर। न्यू श्री राम वैल्फेयर सोसायटी हरियाना की टूर्नामैंट कमेटी द्वारा सुखजीत सिंह सुखा धामी, नंबरदार मुकंद लाल कुलिया, मास्टर सर्बजीत सिंह व लाल छज्जू राम की याद को समर्पित 17वां कबड्डी टूर्नामैंट शानो शोकत के साथ संपन्न हुआ। जिस दौरान ओपन क्लब में कैलो क्लब टीम विजेता रही। आखिरी दिन इस टूर्नामैंट दौरान बतौर विशेष मेहमान शिरकत करते पूर्व संसद सचिव देस राज सिंह धुग्गा, जतिंदर कुमार डी.जी.एम. कमर्शियल, मोदित्त आई.टी. हैड, जसप्रीत कौर मैनेजर व बी.एस. जसवाल सैंचरी प्लाईवुड ने अलग-अलग कबड्डी टीमों के साथ जान पहचान की।

Advertisements

इस मौके पर देस राज सिंह धुग्गा ने कहा कि मां खेल कबड्डी को आज दुनिया के अलग-अलग देशों में खेला जा रही है। जो पंजाबियों के गौरव की बात है। इस दशहरा टूर्नामैंट कमेटी को बधाई देते स. धुग्गा ने दशहरा कमेटी को नकद 11 हजार रुपए दिए और अगले वर्ष 2020 में होने वाले कबड्डी टूर्नामैंट दौरान ओपन क्लब के लिए पहला 51 हजार रुपए का ईनाम देने की घोषणा की। इस मौके पर संजीव कुमार पुन्नी प्रधान न्यू श्री राम वैल्फेयर सोसायटी, चरनजीत सिंह चन्नी प्रधान, चंद्र प्रकाश बल्ली सरप्रस्त कबड्डी टूर्नामैंट कमेटी की अगवाई में हुए टूर्नामैंट दौरान ईनाम बांट समागम मौके प्रमुख गणमान्यों को यागदारी चिन्ह देकर सम्मानित किया।

कबड्डी टूर्नामैंट दौरान ओपन क्लब में कैलो क्लब की टीम को गुरदयाल सिंह धामी, गुरदीप सिंह धामी व परिवार द्वारा 41 हजार रुपए का पहला ईनाम, महिमोवाल क्लब को करनैल सिंह, हरभजन सिंह ढेरी व मुकंद लाल के परिवार की टीम को दूसरा 31 हजार रुपए की ईनाम दिया गया। 62 किलो ग्राम में हरियाना को 12 हजार रुपए का पहला ईनाम सतपाल सिंह ढेरी व डा. केवल सिंह द्वारा जबकि हरियाना को 9 हजार रुपएका दूसरा ईनाम मास्टर गहुरमेल सिंह नूरतलाई द्वारा दिया। 55 किलोग्राम हरियाना ने पहला, गंडोली ने दूसरा, 48 किलोग्राम में हरियाना ने पहला, पंडोरी फंगूड़े ने दूसरा, 40 किलोग्राम में काहरी साहरी ने पहला व बुल्लोवाल ने दूसरा स्थान हासिल किया।

इस टूर्नामैंट दौरान विधायक पवन कुमार आदिया, पूर्व संसद बीबी महिंदर कौर जोश, दिलबाग सिंह एस.एच.ओ. ने भी कबड्डी टीमों के साथ जान पहचान की। इस अवसर पर चरनजीत सिंह, गुरदयाल सिंह धामी, सरपंच हरभजन सिंह, गुरदीप सिंह धामी, सतपाल सिंह ढेरी, दिलबाग सिंह धामी, भुपिंदर सिंह धामी, प्रिंसीपल हरजिंदर सिंह, प्रिंसीपल रमन कुमार मैगी, बलदेव सिंह, अनिल कुमार, राकेश कुमार, गुरदीप सिंह बैंस, अशोक कुमार पासी, हरदेव सिंह, टोनी पेंटर, संदीप सिंह, परमिंदर सिंह, बलवीर सिंह, डा. केवल सिंह, गुरदेव सिंह, आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here