सेंट सोल्जर: छात्रों ने अंध विद्यालय के बच्चों के साथ मिलकर मनाया ‘वर्ल्ड साइट डे’

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। ‘नेत्रदान महादान’ के संदेश के साथ सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन द्वारा ‘वर्ल्ड साइट डे’ अंध विद्यालय के बच्चों के साथ मनाया गया। ग्रुप के वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा के साथ छात्र अंध विध्यालय में पहुंचे।

Advertisements

इस अवसर पर यहां अंध विद्यालय के छात्र सूरज, रवि, मनोज, अनुज आदि द्वारा शब्द गायन और भिन्न-भिन्न प्रकार का गीत-संगीत भी पेश किया गया। वहीं, सेंट सोल्जर के छात्रों ने उनके गीत-संगीत में तबले पर उनका साथ देते हुए उनके हर कदम में उनके साथ होने का एहसास करवाया।

संगीता चोपड़ा ने बच्चों को अपना आशीर्वाद देते हुए उनको गॉड गिफ्ट बताया जो की आंखें न होते हुए भी हर प्रकार का टैलेंट रखते हैं और विश्व में शांति और प्यार का सन्देश देते हैं।

उन्होंने सेंट सोल्जर ग्रुप के छात्रों को आंखें दान करने की अपील करते हुए कहा कि इससे हम किसी की अंधेरी जिंदगी में रोशनी ला सकते हैं। प्रोग्राम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले अंध विद्यालय के छात्र सूरज को श्रीमती चोपड़ा द्वारा सम्मानित भी किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here