संसदीय कोष से होने वाले कामों में गुणवंता से कोई समझौता नहीं: तलवाड

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। पंजाब सरकार का विकास के प्रति कोई रुझान न होने के कारण पंजाब में विकास कार्यो की गति थम सी गई है, पर केन्द्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला ने अपने संसदीय कोष से विकास के कार्यो के लिए पैसा उपलब्ध करवा कर लोगों को राहत पहुंचाई है। उपरोक्त शब्द पंजाब यूथ डिवेलप्मेंट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन संजीव तलवाड ने संसदीय कोष से चल रहे विकास कार्यो का निरीक्षण कर करते हुए कहे। तलवाड ने कहा कि प्रशासन इस बात को यकीनी बनाएं कि संसदीय कोष से चलने वाले कामों की गुणवता में कोई कमी न आए।

Advertisements

उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में लोगों के लिए सिरदर्द बनती सडक़ों को विजय सांपला की मदद से आवायाई योग्य बनाने का कार्य शुरु किया गया है। उन्होंने अधिकारियों से अपील की कि जिन कामों के लिए पैसा दिया जा चुका है उन्हे जल्द से जल्द मुकम्मल करवाया जाए, तांकि लोगों को असुविधा न हो। इस मौके पर नरेन्द्र कौर पार्षद, साहिल सांपला ,राजन, मक्खन सिंह, सोहन सिंह, गुरमेल सिंह भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here