महिला दिवस के उपलक्ष्य में सामाजिक कार्यक्रम 9 मार्च को

होशियारपुर(द स्टैरल न्यूज़)। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के सामाजिक प्रकल्प संतुलन- लिंग समानता कार्यक्रम के अंतर्गत एक सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय आश्रम गौतम नगर होशियारपुर में होने जा रहा है। यह कार्यक्रम 9 मार्च दिन शनिवार को होने जा रहा है। जिसका समय सुबह 10 बजे से 12बजे तक का होगा। जिसमें श्री आशुतोष महाराज की शिष्या साध्वी रूक्मणि भारती जी ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी संस्थान के लिंग समानता कार्यक्रम-संतुलन के अंतर्गत मार्च 1 से 31 तक देश भर में स्वाभिमान अभियान मनाया जाएगा।

Advertisements

इसकी थीम हर साल संयुक्त राष्ट्र यूनाइटेड नेशन्स द्वारा निर्धारित की जाती है। आगे साध्वी जी ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नारी की कोई गरिमा को पुन:पाने के लिए समाज को और स्वयं नारी को उसकी महानता का बोध करवाने के लिए यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण नाटक मचन, टप्पररी डांस, प्रेरणादायक भजन, पे्ररणादायक विचार होगा। उन्होंने कहा कि आप सब से आग्रह है कि आप इस कार्यक्रम का हिस्सा अवश्य बनें और एक नारी की गरिमा क्या है और कैसे नारी के प्रति एक सन्मानित दृष्टिकोण समाज को देना है, इन विचारों का लाभ उठाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here