सेना के शौर्य पर नहीं विकास के नाम पर वोट मांगकर दिखाये भाजपा: एडवोकेट मरवाहा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शहरी कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट राकेश मरवाहा ने जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आयोजित एक बैठक में कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार ने पिछले 5 सालों में देश में विकास कार्यों के नाम पर कोरी घोषणाएं एवं जनता को गुमराह करने का काम किया है, जबकि हमारी भारतीय सेना का लोहा दुनिया मानती है। अब चुनाव के समय सेना के शौर्य का सहारा लेकर देश वासियों को पुन: गुमराह करने का काम करने में जुट गई है। अगर भाजपा में दम है तो वे सेना के शौर्य के नाम पर नहीं बल्कि विकास के नाम पर वोट मांगकर दिखाये। देश की जनता इन्हें सिरे से नकार देगी। प्रधानमंत्री मोदी ने पांच सालों में देश वासियों को मन की बात और जुमले सुना-सुना कर समय व्यतीत किया है, जबकि जमीनी स्तर पर कोई ठोस रणनीति के तहत कार्य नहीं किया।

Advertisements

-बलविंद संधू वार्ड-1 से कांग्रेस के अध्यक्ष नियुक्त

पिछली डा. मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की योजनाओं के बल पर सत्ता पर राज किया और अब इनका सच जनता के सामने आ चुका है। एडवोकेट मरवाहा ने कहा कि देश में मोदी सरकार एवं प्रदेश में पिछली अकाली-भाजपा सरकार ने सिवाये कोरे वायदों से आगे कुछ नहीं दिया। देश व प्रदेश को भाजपा ने बर्बादी की कगार पर खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा की अगुवाई में होशियारपुर का सर्वपक्षीय विकास सुनिश्चित हो रहा है तथा उनके निर्देशानुसार अधिकारी बिना भेदभाव जनता को सुविधाएं प्रदान करने के लिए विकास कार्य करवा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने शहरी कांग्रेस का विस्तार करते हुए वार्ड नंबर-1 से बलविंदर संधू को प्रधान नियुक्त किया। इस मौके पर पार्षद रजनी डडवाल, रमेश डडवाल, डा. विनोद सहगल, जगदत्त शर्मा, रवि लोचन हीर, कमल भट्टी, आशू ऊंमट, राकेश कपूर, अमन सेठी, राजिंदर कपूर, अशोक सेठी, रणजीत कौर, खुशी राम, सुरजीत सिंह, पूनम कुमारी आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here