जनौड़ी: होली के उपलक्ष्य में किया झंडा पूजन, 14 से 21 मार्च तक चलेगा मेला

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला होशियारपुर के ऐतिहासिक एवं सामाजिक दृष्टि से अपना अलग स्थान रखने वाले गांव जनौड़ी में इस वर्ष भी होली का त्योहार श्रद्धा एवं उत्साह से मनाया जाएगा। इस अवसर पर पूरे गांव वासियों की तरफ से होली के उपलक्ष में झंडा पूजन किया गया। इस मौके पर अरविंद ठाकुर ने बताया कि इस संबंधी होली कमेटी का विधिवत गठन भी किया गया है। 14 मार्च से 21 मार्च तक चलने वाले इस मेले में क्रिकेट, कबड्डी, वॉलीबाल के अलावा 100 मीटर एवं 200 मीटर लंबी दौड़ भी करवाई जाएंगी।

Advertisements

नित्य प्रति निकाली जाने वाली झांकियां मेले का मुख्य आकर्षण होंगी। रजनीश कौशल, मेंबर जिला परिषद खेलों का उद्घाटन करेंगे। 21 मार्च को मेले के समापन पर विधायक पवन आदिया हल्का शाम चौरासी अपने कर कमलों से विजेताओं को पुरस्कार वितरित करेंगे।

इस अवसर पर प्रधान करन सिंह, अमरदीप सिंह, जगदेव सिंह, सुदर्शन, जितेंद्र कुमार, नरेंद्र शर्मा, संजीव शर्मा, पंडित सदानंद, तरसेम सिंह शिवराज, राजेश, फतेह सिंह, वीरेंद्र सिंह, अजमेर सिंह, अंकुर, सुजेश, मोंटी, आशु, रिकी, नामा, नितिन एवं गांव जनौड़ी के सरपंच सुलेंदर सिंह भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here