एस.जे.एस. स्कूल में आधुनिक कंप्यूटर लैब का किया उद्घाटन

टांडा उड़मुड़, (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। सरदार जागीर सिंह धालीवाल ट्रस्ट व एडवाइजरी बोर्ड की ओर से चलाए जा रहे शिक्षा संस्थान एस.जे.एस. इनोवेटिव स्कूल अड्डा सरां में एन.आर.आई. सज्जनों ने आधुनिक कंप्यूटर लैब का उद्घाटन किया। उद्घाटन समागम के अवसर पर विद्यार्थियों ने जपुजी साहिब व आनंद साहिब के पाठ उपरांत अरदास की।

Advertisements

कैनेडा निवासी प्रवासी भारतीय रणजीत कौर देयोल, चेयरपर्सन गुरबख्श कौर धालीवाल व इटली निवासी मनजीत कौर सिद्धू ने आधुनिक सुविधाओं से लैस कंप्यूटर लैब का उद्घाटन किया। इस अवसर पर संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर हरचरण सिंह धालीवाल ने बताया कि संस्था में यहां बच्चों को उच्च स्तर की शिक्षा प्रदान की जा रही है, वहीं गरीब विद्यार्थियों को मुफ्त किताबें भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि मैरिट में स्थान पाने वाले विद्यार्थियों व फौज में सेवारत अभिभावकों के बच्चों को फीस में विशेष छूट दी जा रही है।

इस अवसर पर प्रवासी भारतीय भगवंत वीर सिंह देयोल ने ट्रस्ट की ओर से किए जा रहे समाज सेवा के कामों की प्रशंसा करते हुए ट्रस्ट को 300000 रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान करने का ऐलान किया। प्रिंसिपल हरप्रीत कौर धालीवाल ने आए हुए मेहमानों का धन्यवाद करते हुए उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर डायरेक्टर अरविंदर सिंह धालीवाल, जसकीरत सिंह धालीवाल, हरजिंदर सिंह सिद्धू, दिलजीत सिंह ढिल्लों, कुलदीप सिंह हीर के अलावा स्कूल का स्टाफ व विद्यार्थी भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here