खुशी भरे आंसुओं के साथ हुई ब्राह्मण विद्वानों की विदाई

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्री नंद अन्न पूर्णा मंदिर एकता नगर में चल रहे श्री रुद्र चण्डी महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत कथा के विश्रामित होने उपरांत ब्रह्मण विद्वानों की विदाई खुशी के आंसूओं के साथ की गई। इस अवसर पर कन्या पूजन एवं भोज हुआ तथा इसके उपरांत भारत के अलग-अलग शहरों से आए ब्राह्मण विद्वानों को विदाई दी गई।

Advertisements

इसके पश्चात भंडारा आयोजित किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्रसाद रुपी भोजन ग्रहण किया। इस दौरान श्रीनंद अन्नपूर्णा मंदिर की प्रबंधक कमेटी ने आचार्य राजिंदर प्रसाद का महायज्ञ सपूर्ण करवाने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर प्रधान रमेश चंद्र अग्रवाल एवं महासचिव तरसेम मोदगिल ने प्रबंधक कमेटी के समस्त सदस्यों एवं मोहल्ला निवासियों को इस सफल आयोजन की बधाई दी और अगले वर्ष भी इसी प्रकार आयोजन करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि श्रीगुरु नंद किशोर जी की कृपा से यह यज्ञ संपूर्ण हो सका है तथा उनकी कृपा से भविष्य में भी ऐसे आयोजन किए जाते रहेंगे।

इस अवसर पर कोषाध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, जतिन गुप्ता, जगदीश हरजाई, संजीव सराय, अनिल गुप्ता, राघव गुप्ता, विवेक गुप्ता, तरसेम मोदगिल, रमेश अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, दविंदर वालिया गुरुजी, रमेश गंभीर, शुभम सिंगला, निखिल सिंगला, अशोक कुमार, संजीव अरोड़ा, राजिंदर मोदगिल, राम कृष्ण देव, विकास सिंगला, बृज बिहारी, शुभम, नील मोदगिल सहित गणमान्य शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here