सरकारी प्राइमरी स्कूल झांस में मनाया ग्रेजुएशन डे

होशियारपुर /टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। टांडा में शिक्षा के क्षेत्र में नई बुलंदियां छूने वाले सरकारी प्राइमरी स्कूल झांस में यू.के.जी. क्लास पास कर पहली कक्षा में उत्तीर्ण होने वाले बच्चों के लिए ग्रेजुएशन दिवस मनाया गया।

Advertisements

स्कूल मुखी दलवीर सिंह व स्टेट अवार्डी अध्यापक नरेंद्र अरोड़ा की अगुवाई में ग्रेजुएशन दिवस के अवसर पर करवाए गए विशेष समागम के दौरान एस.एम.ओ. टांडा डा. केवल सिंह व माता साहिब कौर इंस्टिच्यूट मलसिया से मैडम स्नेह लता मुख्य मेहमान के तौर पर शामिल हुए। समागम के दौरान यू.के.जी. कक्षा पास कर पहली कक्षा में जाने वाले विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट बांटे गए। इस दौरान बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी मौजूद थे।

समागम के दौरान सरपंच रोशन ज्योति, मनिंदर पाल सिंह चौहान, जगजीत सिंह, मैडम मनजीत कौर, गीता पुंज, ज्योति, गुरविंदर कौर, राजवीर कौर, मनिंदर कौर, दया सिंह व अन्य शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here