आर्य समाज होशियारपुर का 118वां वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास एवं श्रद्धापूर्वक संपन्न

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। आर्य समाज होशियारपुर का 118वां वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास एवं श्रद्धापूर्वक संपन्न हो गया। महोत्सव के अंतिम दिन हवन यज्ञ, प्रवचन एवं भंडारा आयोजित किया गया। इस दौरान आचार्य भद्रसेन, डा. वेद प्रकाश, डा. जय नारायण शर्मा सहित अन्य विद्वान महापुरुषों ने उपस्थिति को आर्य समाज के सिद्धांतों एवं वेद और धर्मग्रथों में अंकित ज्ञान से अवगत करवाते हुए धर्म पर चलते हुए देश एवं समाज की सेवा करने की प्रेरणा दी।

Advertisements

इस अवसर पर आर्य समाज के प्रधान प्रदीप कुमार एवं महामंत्री चैतन्य वात्सयायन ने बताया कि सात दिवसीय महोत्सव में प्रतिदिन अलग-अलग यजमानों ने जहां हवन यज्ञ में आहुति डाली वहीं संत महापुरुषों ने प्रवचनों की गंगा से उपस्थिति को ज्ञान सागर में डुबकियां लगवाईं। उन्होंने महोत्सव में सहयोग के लिए सभी का धन्यवाद किया और खासकर आर्य स्कूल के स्टाफ एवं विद्यार्थियों का भी आभार व्यक्त किया। इस मौके पर विमला भाटिया, अविनाश भण्डारी,  विश्वमित्र रमपाल, विजय सोनी, उपासना बहल, बलराम जरियाल, मधुसूदन कालिया, यशपाल वालिया, प्रो. शर्मा, ओपी सोनी, प्रो. एसडी मेहता, रमेश बत्तरा, मास्टर बंसी लाल, पवन मल्होत्रा, संजीव कालिया, सुनील कालिया, अनुराम कालिया, गौतम कालिया, प्रिं. टमाटनी आहलुवालिया, बलराज वासूदेवा, कृष्णा कालिया सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे। कार्यक्रम के समापन पर पुरोहित शिव प्रसाद ने शांति पाठ करके सभा की समाप्ति की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here