एस एस मेडीसिटी अस्पताल मुकेरियां द्वारा लोगों की सुविधा के लिए नई अल्ट्रासाउंड मशीन लगवाई गई

मुकेरियां (द स्टैलर न्यूज़)। क्षेत्र में लोगों को बढ़िया सेहत सेवाएं दे रहे एस एस मेडीसिटी अस्पताल मुकेरियां द्वारा लोगों की  सुविधा के लिए नई अल्ट्रासाउंड मशीन  लगवाई गई। जिसका उद्घाटन मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचे आम आदमी पार्टी के हलका इंचार्ज प्रोफेसर जी एस  मुल्तानी ने किया। इस संबंधी जानकारी देते हुए एसएस मेडीसिटी अस्पताल के डायरेक्टर डॉ हरजीत सिंह ने बताया कि अस्पताल में नई वरसाना एडवांस विद टच पैनल 3D, 4D अल्ट्रासाउंड मशीन लगवाई गई है, जिसमें अति आधुनिक तकनीक है  क्षेत्र में यह पहली मशीन है जिसमें आम लोगों को सस्ती और बढ़िया स्कैन, कलर डापलर,टी.वी.एस. स्कैन, टीवीएस  3D, 4D स्कैन इकोकार्डियोग्राम आदि की सुविधाएं होगी। इससे पहले भी लोगों की सुविधाएं देने के लिए अस्पताल में समय समय पर  मेडिकल कैंप  लगाएं जाते हैं मरीजों की मुफ्त चेकअप किया जाता है।

Advertisements

अस्पताल में सभी  रोगों के माहिर डॉक्टरों की टीम उपस्थित हैं।  इस मौके प्रोफेसर जीएस मुल्तानी ने बधाई देते हुए कहा कि एसएस मेडीसिटी अस्पताल की तरफ से क्षेत्र निवासियों को अति उत्तम सेहत सेवाएं दी जा रही है और लोगों की  सुविधा को देखते हुए अब अति आधुनिक तकनीक वाली अल्ट्रासाउंड मशीन लगवाई गई है। जिससे क्षेत्र के लोगों को बहुत  लाभ होगा एक तो दूरदराज के बड़े शहरों में जाने की जरूरत नहीं होगी इसके अतिरिक्त सही मूल्य पर अति आधुनिक मशीन से टेस्ट करवा सकते हैं।  इस अवसर पर डॉक्टर मनप्रीत कौर, भूपेंद्र सिंह गुलशन कुमार दर्शन सिंह हरजीत सिंह सोता पूजा कल्पना के अतिरिक्त अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here