तीनों डोज़ लगवाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें: डा. घोतड़ा

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। शिवालय भोला मिस्त्री वाला ट्रस्ट, ऊना रोड़ की तरफ से दो दिवसीय वैक्सीनेशन एवं रक्तदान कैंप का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर डायरैक्टर स्वास्थ्य विभाग एवं परिवार कल्याण विभाग पंजाब डा. रणजीत सिंह धोतड़ा ने विशेष तौर से पहुंचकर कैंप का शुभारंभ करवाया और सभी से अपील की कि वह यह न समझें कि कोरोना की खतरा पूरी तरह से टल गया है। इसलिए जब तक सभी नागरिक पूरी तरह से वैक्सीनेट नहीं हो जाते, तब तक य.ह पुन: पैर पसार सकता है। इसलिए इस तरह के कैंपों का लाभ लें और खुद व दूसरों को वैक्सीनेट होने के लिए प्रेरित करें।

Advertisements

इस अवसर पर ट्रस्ट के प्रधान डा. प्रितपाल पनेसर एवं डा. निशा पनेसर ने डायरैक्टर हैल्थ व अन्य मेहमानों के साथ-साथ वैक्सीनेशन करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि कैंप 18 जुलाई को भी जारी रहेगा व इस दौरान रक्तदान कैंप भी लगाया जाएगा। इस मौके पर कार्यकारी सिविज सर्जन डा. पवन कुमार, जिला टीकाकरण अधिकारी डा. सीमा गर्ग, एडवोकेट मनोज कुमार, संदीप सैनी, एडवोकेट रीतू शर्मा, एडवोकेट शिवम शर्मा, श्री शिवरात्रि उत्सव कमेटी के प्रधान हरीश खोसला, हरिंदर कुमार सैनी, पार्षद अशोक मेहरा, एसएसपी के रिडर ओम प्रकाश, बबीता, ज्योति खोसला, डिप्टी सीनियर मेयर प्रवीन सैनी, स्वास्थ्य टीम के सदस्य जिला कोआर्डिनेटर हरजीत सिंह, सोनू बाला, आजाद कुमार, कमलजीत, बैशाली, अवनीश पनेसर, गरीमा शर्मा, गुरनीश पनेसर, केवल कृष्ण मेहता, सुमेश सोनी, बिक्रम मेहता, सिम्मी सोनी, संजीव वर्मा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here