लंगर बनाने व ग्रहण करने का मौका कर्मो से मिलता है: कैबिनेट मंत्री अरोड़ा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: जतिंदर प्रिंस। अच्छे कर्मो से लंगर बनाने व ग्रहण करने का मिलता है इसलिए ज्यादा से ज्यादा समय हमें लंगर बनाने की सेवा व लंगर ग्रहण करना चाहिए। उक्त बात सिद्ध बाबा बालक नाथ सेवक संघ द्वारा वनखण्डी में लगाए गए लंगर के दौरान कैबनिट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने कही। उन्होंने सिद्ध बाबा बालक नाथ सेवक संघ के सेवादारों की सराहना करते हुए कहा कि सदस्यों द्वारा की जा रही सेवा सराहनीय है। यहां श्रद्धालु बैठकर लंगर ग्रहण करते है वहां पर परमात्मा का निवास होता है। इस दौरान प्रबंधकों ने बताया कि सुबह लंगर आरंभ पूजा की जाती है।

Advertisements

इस मौके पर प्रबंधकों ने बताया कि रोजाना ही इस लंगर में 5-6 हजार श्रद्धालु लंगर ग्रहण करते है। इस अवसर पर राकेश चोपड़ा कनाडा वाले, राम प्रकाश ई.ओ, ज्ञानेश्वर बहल, राकेश मान, सतपाल भाटिया, प्रदीप कुमार, पार्षद बिट्टू भाटिया, ध्यान चंद पार्षद, राकेश मरवाहा प्रधान सिटी कांग्रेस कमेटी, सुदर्शन धीर पार्षद, पार्षद रविंदर बजाज, कुलवंत सिंह, अनिल भनोट, पंडित रवि दत्त, अनिल बस्सी, रोमी बस्सी, दीपक गुप्ता, दिनेश गुप्ता, राजन गुप्ता, पवन कटारिया, शर्मा डेयरी, पूजा डेयरी, यशपाल सैनी, राजीव गुप्ता, मोहन इलैक्ट्रीस, सत्कार होटल, भीम स्वीटस, शर्मा स्वीटस, पिंटू दी हट्टी, ओहरी स्वीट्स, दीपक ट्रैडर, बैंक बाजार, लंगर प्रबंधक कमेटी के प्रधान अंकुर तुलसी, शाम लाल, राकेश कुमार, रमन कांत, गोपाल वर्मा, विजय कश्यप, अश्विनी शर्मा छोटा, महिंदर पाल गुप्ता, विजय कुमार, टीटा, हैप्पी गुप्ता, मोहन धामी, पंडित नंद किशोर, कपिल पाहड़ा, टिंकू, प्रमोद, बादल आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here