जेटली के निधन से देश ने महान विचारक, समाज सुधारक व वरिष्ठ अर्थशास्त्री को खोया: डा. रमन घई

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। देश के पूर्व वित्त मंत्री व राज्यसभा सदस्य स्व. अरूण जेटली के निधन से देश ने एक महान विचारक, समाज सुधारक व वरिष्ठ अर्थशास्त्री को खो दिया है। उक्त विचार यूथ सिटीजन के प्रदेश अध्यक्ष डा. रमन घई ने कौंसिल की जिला ईकाई के द्वारा जिला अध्यक्ष डा. पंकज शर्मा की अध्यक्षता में हुए श्रद्धांजलि समारोह में स्व. जेटली जी को अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहे। स्थानीय निर्मल टावर में श्रद्धांजलि देते हुए डा. घई ने कहा कि जेटली जी ने बतौर रक्षा मंत्री, कानून मंत्री व वित्त मंत्री सरकार में जो काम किया। उससे देश की उन्नति व तरक्की को नई दिशा मिली।

Advertisements

डा. रमन घई ने कहा कि स्व. जेटली जी ने अपने मंत्री पद पर रहते हुए देश हित्त में कई ऐसे कठिन फैसले लिए, जिससे देश को आगे बढऩे में मदद मिली। डा. घई ने कहा कि स्व. जेटली युवाओं के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगे तथा उनके निधन से देश व भाजपा को जो क्षति पहुंची है उसे कभी पूरा नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि स्व. जेटली जी की गिनती देश के उन नेताओं में होती थी। जिन्होंने देश हित्त में विपरीत परिस्थितियों में कठिन फैसले लेने का साहस दिखाया। उन्होंने कौंसिल की ओर से जेटली जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आज भारत माता का एक वीर व महान सपूत सदा के लिए हमसे दूर हो गए।

इस अवसर पर कौंसिल के जिला अध्यक्ष डा. पंकज शर्मा ने स्व. जेटली जी को अपनी श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन धारण रख कर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस श्रद्धांजलि समारोह में समाज सेवी ज्ञान बांस, डा. वशिष्ट कुमार, मनोज शर्मा, गौरव वालिया, डा. राज कुमार सैनी, मोहित संधू, अश्विनी छोटा, रमनीश घई, सुनील सेठी, राज कुमार शर्मा, हरीश बेदी, संजीव कोहली, हरप्रीत सिंह, प्रदीप शाह, मोहित तिवारी, मियंक शर्मा, यशू जैन, दलजीत सिंह, जसवीर सिंह, बबलू, साहिब सिंह, राज कुमार राजू, करनैल सिंह आदि कार्यकर्ताओं ने भी स्वा. जेटली को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here