नशा तस्करी व लूटपाट करने वाले 5 युवक गिरफ्तार, हथियारों सहित लूट का सामान बरामद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गिरीश ओहरी। नशीला पदार्थ, हथियारों व लूटपाट और चोरीशुदा सामान सहित थाना माडल टाउन पुलिस ने विभिन्न स्थानों से 5 युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। एस.एस.पी. जे इलेनचेलिनय के निर्देशों पर आयोजित पत्रकारवार्ता में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि थाना माडल टाउन प्रभारी भरत मसीह की टीम ने टी-प्वाईंट भगत नगर के पास एक्टिवा नंबर पीबी-07-बी.एफ.-9946 पर सवार 3 युवकों को रोक कर तलाशी लेने पर उनसे 200 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया।

Advertisements

आरोपियों की पहचान रविंदर सिंह उर्फ रवि पुत्र मलकीयत सिंह निवासी चौहाल, जसवीर सिंह उर्फ रिक्की पुत्र केवल कृष्ण निवासी मंगूवाल नारी थाना सदर, राजन जसवाल उर्फ मोंटी पुत्र शमशेर सिंह निवासी चौहाल थाना सदर होशियारपुर के रुप में हुई है। मौके से आरोपी रविंदर सिंह से 75 ग्राम नशीला पदार्थ, जसवीर सिंह से 65 ग्राम नशीला पदार्थ, राजन जसवाल उर्फ मोंटी से 60 ग्राम नशीला पदार्थ कुल 200 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद कर गिरफ्तार कर लिया था।

पुलिस द्वारा पूछताछ दौरान आरोपियों ने माना कि उन्होंने शहर में काफी लूटपाट की वारदातों को अंजाम दिया है। रविंदर सिंह से एक देसी कट्टा व सोने की चेन बरामद की है। जसवीर सिंह ने एक एयरगन, सोने की बालियां, राजन जसवाल से सोने का बालियां बरामद की। आरोपियों के खिलाफ थाना मेहटियाणा, थाना हरियाना, माडल टाउन व थाना सदर में लूटपाट के लगभग 13 मामले भी दर्ज थे।

संतोष कुमार पुत्र देवी राज निवासी गांव गंगल थाना भादल तहसील सलोनी जिला चंबा ने थाना माडल टाउन पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी कि गत 12 अप्रैल को चंबा से होशियारपुर आया था। होशियारपुर बस अड्डे के बाहर एक टैंपू नंबर पी.बी-07-ए.एस.-7682 अज्जोवाल के लिए किया। टैंपू में 2 लोग मौजूद थे जो कि एक दूसरे को हनी और मूसा नाम लेकर बुला रहे थे। एक सुनसान जगह के पास उक्त दोनो ने उसके साथ मारपीट कर उससे नगदी, ए.टी.एम. कार्ड, बैंक पासबुक इत्यादि जरुरी दस्तावेज लेकर फरार हो गए। थाना माडल टाउन से ए.एस.आई तजिंदर सिंह की टीम ने मामला दर्ज कर कार्रवाई करते लूटपाट करने वाले दोनो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपियों की पहचान हनी पुत्र करमजीत सिंह निवासी बैंक कालोनी थाना माडल टाउन व मूसा पुत्र असमन निवासी मोहल्ला वाल्मीकि घंटाघर के रुप में हुई है। पूछताछ दौरान इन आरोपियों ने लूटपाट की 15-20 वारदातें भी मानी है। कार्रवाई आगे बढ़ाते हुए हनी से देसी कट्टा, जिंदा कारतूस, शिकायतकर्ता का सामान व मूसा से तेजधार हथियार, शिकायतकर्ता का बैग व नगदी बरामद की। माडल टाउन पुलिस ने उक्त दोनो के खिलाफ आम्र्स एक्ट अधीन मामला दर्ज किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here