चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गांव जियाण के बब्बू व जिंदा गिरफ्तार

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), समीर सैनी/गिरीश ओहरी। डी.एस.पी गढ़शंकर सतीश कुमार और थाना चब्बेवाल प्रभारी इंस्पैक्टर नरिंदर कुमार के निर्देशों पर काम करते हुए थाना चब्बेवाल की पुलिस टीम ने चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

Advertisements

थाना प्रभारी इंस्पैक्टर नरिंदर कुमार ने बताया कि गत 1 अप्रैल को शालीमार नगर निवासी विकास वालिया पुत्र रविंदर कुमार ने पुलिस को लिखाई शिकायत में बताया था कि उसकी चब्बेवाल भाम रोड पर वालिया फौरैक्स नाम की दुकान है। गत 31 मार्च को दुकान से अज्ञात चोरों ने ताले तोडक़र लगभग अढ़ाई लाख रुपए की नकदी, 4 मोबाईल फोन, सी.सी.टी.वी. कैमरे की डी.वी.आर. चोरी कर ले गए।

इस संबंधी ए.एस.आई. परमजीत सिंह ने उक्त शिकायत दर्ज कर जांच शुरु कर दी थी। जांच दौरान आरोपी कुलविंदर सिंह उर्फ बब्बू पुत्र दीदार सिंह निवासी जियाण थाना चब्बेवाल और हरजिंदर सिंह उर्फ जिंदा पुत्र सतनाम सिंह निवासी जियाण थाना चब्बेवाल को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपियों से छानबीन दौरान चोरीशुदा 3 मोबाईल फोन, लगभग 55 हजार रुपए की नकदी व लोहे के हथियार बरामद किए हैं। पुलिस द्वारा आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here