बाबा साहिब जी के सिद्धांनों पर चलना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। श्री गुरु रविदास सभा आदमवाल होशियारपुर की ओर से डा. भीम राय अंबेडकर जी के जयंती समारोह का आयोजन गांव आदमवाल में बहुत ही प्रभावशाली ढंग से किया गया। इस समारोह संबंधी जानकारी देते हुए एडवोकेट सुनील कुमार ने बताया कि गांव आदमवाल में डा. बी.आर. अंबेडकर पार्क का उदघाटन सभा की तरफ से गांव पंचायत के सहयोग से किया गया।

Advertisements

इस समारोह में मुख्य तौर पर जिला परिषद सचिव अजय कुमार, डी.डी.बी.ओ. पठानकोट धर्मपाल सिद्धू, बी.डी.पी.ओ. राम लुभाया, डा. एस.पी. सिंह सच फाऊडेशन, डा. बलविंदर कुमार, एडवोकेट के.सी. महाजन, ठेकेदार भगवान दास, एडवोकेट चमन सिंह भटोया, जगदीश लाल बद्धन, दुर्गादास जस्सल, नरवीर सिंह नंदी, प्रिंसीपल चरनजीत सिंह, प्रो. बलराज, एक्सियन सुलखनपाल सिंह, प्रो. कशमीर सिंह लद्दड़, डा. तरलोक सिंह, प्रो. योगेश, प्रो. परमिंदर कौर, प्रो. रजेश कुमार टांडा, प्रिंसीपल गुरमीत सिंह, परममोहन लाल भटोया, सतवीर सिंह सत्ती, बिक्रमजीत सिंह समिति मैंबर और सभा के मैंबर मुख्य तौर पर शामिल हुए।

इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहिब डा. भीम राव अंबेडकर मात्र एक नाम नहीं बल्कि यह उस क्रांति का सूचक है, जिससे देश व समाज के समस्त वर्गों को आगे लाने के लिए समरासता का नारा देकर देश को तरक्की की तरफ अग्रसर किया है। उन्होंने कहा कि देश के संविधान के निर्माता डा. भीम राव अंबेडकर जी के सिद्धानों को अपनाना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है।

इस समारोह में प्रगति कला केंद्र लादड़ा की ओर से डा. बी.आर. अंबेडकर जी के जीवन पर अधारित रुपातर पेश किया गया। प्रो. बलराज ने भी डा. बी.आर. जी से संबंधित गजले पेश की। मंच का संचालन एस.पी. सिंह और प्रो. अनू बाला ने बाखूबी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here