नोटबंदी के बाद नादिरशाही फरमान जारी कर जनता के जले पर नमक छिडक़ रही केन्द्र सरकार:सचदेवा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। केन्द्र सरकार नोटबंदी पर आए दिन नित नए फरमान जारी करके पहले से ही परेशान जनता की और परेशानियां बढ़ा रही है। जब सरकार ने बंद किए नोट बैंकों में जमा करवाने के फरमान सुना ही दिया था तो अब रुपये एक बार में जमा हो सकते हैं का नया फरमान सुनाकर जनता के लिए और भी परेशानियां खड़ी कर दी गई हैं तथा इसके लिए भी आम जनता को कई औपचारिकताओं से गुजरना पड़ रहा है, जिसे किसी भी सूरत में तर्कसंगत नहीं कहा जा सकता। जनता के पैसे व उसकी भावनाओं के साथ इतना बड़ा खिलवाड़ करके केन्द्र सरकार अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकती। उक्त बात होशियारपुर से आप उम्मीदवार परमजीत सिंह सचदेवा ने आज यहां जारी एक प्रैस वज्ञप्ति में कही। उन्होंने कहा कि टैक्स दिए जाने उपरांत जिन लोगों के पास एक नंबर का पैसा है वह एक बार में जमा करवाएं या दो बार में यह जनता पर छोड़ देना चाहिए। परन्तु केन्द्र सरकार जनता को आए दिन नित नए तुगलकी फरमान सुनाकर उन्हें अपने ही देश में गुलाम बना रही है। उन्होंने कहा कि पहले तो केन्द्र सरकार ने बिना इंफ्रास्टरक्चर के इतना बड़ा फैसला सुना दिया ऊपर से जनता को तंग करने के लिए ऐसे फैसले लिए जा रहे हैं कि आम इंसाफ बैंकों की लाइनों से निकल ही नहीं रहा। जिससे उसकी दिनचर्या और कीमती समय लाइनों में खड़े होकर बर्बाद हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश की जनता ने जिस पार्टी की बातों में आकर उसे देश की सतता सौंपी थी वही आज लोगों की भावनाओं के साथ-साथ उनके खून पसीने की कमाई के साथ खिलवाड़ कर रही है।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here