बसी दौलत खां ने टांडा क्लब को हराकर जीता बास्केटबाल टूर्नामैंट

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। लायसं क्लब होशियारपुर प्रिंस ने लायसं क्लब डिस्टिक 321-डी के स्पोट्र्स चेयरमैन लायन रणजीत सिंह राणा के नेतृत्व में भारत रत्न बावा साहिब भीम राव अंंबेडकर जी के जन्मदिन को समर्पित तीसरा अंडर-19 बास्केटबाल टूर्नामैंट गांव पुरहीरा में करवाया। जानकारी देते हुए लायन रणजीत राणा ने बताया कि टूर्नामैंट में जिले की बैस्ट टीमों के इलावा लवली यूनिवर्सिटी जालंधर और आर.सी.एफ कपूरथल जिले की टीमों ने भी भाग लिया। लडक़ो के फाईनल मैच में बसी दौलत खां क्लब ने टांडा क्लब को बहुत रुमांचक मैच में 27-26 के फर्क के साथ हरा कर कप पर कब्जा किया।

Advertisements

लड़कियों के वर्ग में लवली यूनीवर्सिटी जालंधर ने आर.सी.एफ. कपूरथला को 45-35 के फर्क के साथ हराया। टूर्नामैंट का उदघाटन लायन रणजीत सिंह राणा की बेटी सहजप्रीत कौर ने किया। इस मौके पर मुख्यातिथि के तौर पर लायन परमजीत चावला पास्ट डिस्टिक गवर्नर ने इनाम बांटे और लायन रणजीत सिंह राणा की प्रशंसा करते हुए उन्हें टूर्नामैंट की बधाई दी। इस मौके पर लायन रणजीत राणा ने कहा कि वह आगे भी इसी तरह समाज सेवा करते रहेंगे और खिलाड़ी के लिए हर संभव कोशिश करते रहेंगे।

लड़कियों के वर्ग में लवली यूनिवर्सिटी ने आर.सी.एफ. कपूरथला को हराया

इस मौके होशियारपुर की बहुत बढिय़ा बास्केटबाल की खिलाड़ी हरसिमरन कौर की एन.बी.ए. में सलेक्शन होने पर विशेष सम्मान किया गया तथा ऑफशियल सकोर्र की भूमिका दीक्षा शर्मा ने निभाई। इस मौके जसजीत सिंह जस्सी प्रशिक्षक, दीक्षा शर्मा, सुखदेव सिंह, हरकीरत सिंह एथलैटिक प्रशिक्षक, सरफराज सफी, दीपक मेहता, जसवंत कुमार, ब्रिज मोहन प्रशिक्षक टांडा, करनैल सिंह प्रशिक्षक, नवदीप शर्मा, कुलदीप धामी, लायन जगदीश अग्रवाल, लायन बलजिन्दरपाल सिंह, लायन रजिन्दर बांसल, लायन आर.के. चावला, लायन परमजीत सिंह चावला मुख्य मेहमान और आए मेहमान का सम्मान चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। इस मौके लायसं क्लब होशियारपुर प्रिंस के सचिव लायन तरलोचन सिंह, लायन रत्न चंद, लायन इंद्रजीत, लायन आत्मा सिंह, लायन राजदीप, लायन संतोष कुमारी व मोहल्ला निवासी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here