बठिंडा: ई.जी.एस. अध्यापक ने लगाई खुद को आग, 40 फीसदी झुलसा

बठिंडा (The Stellar News)। बठिंडा में ई.जी.एस. अध्यापकों की रैली दौरान उस समय तनाव और दहशत का माहौल बन गया जब पुतला फूंक प्रदर्शन दौरान एक अध्यापक अपने ऊपर तेल डालकर पुतले पर चढ़ गया। इससे देखते ही देखते वह आग की लपटों में घिर गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां से डाक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे मैडीकल कालेज फरीदकोट भेज दिया। डाक्टरों के अनुसार अध्यापक करीब 30-40 प्रतिशत जल चुका है और आग से उसके चेहरे पर ज्यादा क्षति हुई है। अध्यापक की पहचान समरजीत सिंह समरा के रुप में हुई है। गौरतल ब है कि ई.जी.एस. अध्यापक बठिंडा के फौजी चौक पर प्रदर्शन कर रहे थे कि उक्त अध्यापक खुद पर तेल छिडक़कर पुतले पर जा चढ़ा। जिससे वह आग की चपेट में आ गया और बुरी तरह से झुलस गया। ई.जी.एस. लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत हैं। इस घटना के बाद अध्यापक को आग लगी फोटो और उक्त समाचार सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोग उसे पढ़ व देखकर अध्यापकों के बचने की दुआएं करने लगे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here