तेज आंधी से गिरा पेड़ का तना, टला बड़ा हादसा

तलवाड़ा (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: प्रवीण सोहल। गत दिवस भयानक आंधी तुफान के कारण तलवाड़ा के विभिन्न स्थानों पर जर्जर हुए सफेदे के पेड़ गिर रहे है। इस संबंधी एक मामला सामने आया है शाह नगर मार्ग पर पड़ती आबादी बीबीएमबी वाटर वक्र्स में भी एक सफेदे की बढ़ी शाखा अचानक टूट कर रंजू शर्मा के आनंद विहार स्थित मकान के मुख्य गेट के सामने गिर गई। जिससे बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। जिस समय यह घटना घटी उस समय कोई बाहर या आस-पास नहीं था जिससे बहुत बड़ा हादसा होने से टल गया।

Advertisements

इस संबंधी जानकारी देते हुए रंजू शर्मा ने बताया कि बी.बी.एम.बी. इस पेड़ों को कटवाने में पिछले 6 महीने से आनाकानी कर रहा है जबकि इन्हें एनजीटी से मंजूरी भी मिल चुकी है। परंतु कामचोरी के चलते बीबीएमबी के अधिकारी इस मामले को गंभीरता से न लेते हुए पेड़ों को नही कटवा रहे। मानो ऐसा लगता है कि इन अधिकारियों को किसी बड़ी घटना का इंतजार है। इलाका निवासियों ने मांग की कि प्रशासन व अधिकारी इस मामले को गंभीरता से लें और जल्द ही इस संबंधी कार्रवाई करें। ताकि लोगों की जान को जो हरदम खतरा बना हुआ है वो टल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here