रयात बाहरा कैंपस में स्कूल टैस्ट-सीरीज 2016-17 का आयोजन 

rayat-6Report By-  Gurjit Sonu
-हिज्ज अकैडमी के विद्यार्थियों ने लिया बड़ी संख्या में हिस्सा-
होशियारपुर (The Stellar News) । रयात बाहरा ग्रुप के चेयरमैन गुरविंदर सिंह बाहरा के दिशा-निर्देशों अनुसार टैस्ट सीरीज -2016-17 चलाई गई  जिस में प्लस टू के विद्यार्थियों को आने वाली परीक्षाओं के लिए तैयार करने हेतू मॉक टैस्ट लिया गया जिस में हिज्ज अकैडमी के मैडीकल , नान-मैडीकल , कामर्स व आर्टस के विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या हिस्सा लिया ।  सबसे पहले कैंपस डायरेक्टर डा. दलजीत सिंह बावा ने कैंपस में आए हुए विद्यार्थियों का स्वागत किया और बच्चों को उनके उज्जबल भविष्य के लिए शुभ-कामनाएं दी । टैस्ट के उपरांत  विद्यार्थियों के लिए कैरियर कोउंसलिंग सैमीनार भी करवाया गया जिस में प्रो. आर.एस. सलारिया ने विद्यार्थियों को संबोधन करते हुए बताया कि आज का युवा अपने भविष्य को लेकर चिंतित है पर यहां चिंता नहीं बलिक चिंतन की आवश्यकता है । विद्यार्थी अपना सही टीचा चुने व उसे हासिल करने के लिए प्रयत्नशील रहें।   उन्होनें विद्यार्थियों को सही टीचा चुनने व कौन-कौन साधनों का इस्तेमाल किया के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।
rayat-6-1
इस अवसर पर मार्किंग व एडमिशन सैल के हैड हरिंदर सिंह जसवाल व गुरप्रीत बेदी ने बताया कि होशियारपुर कैंपस में इन बच्चों को आने वाली परीक्षा के लिए तैयार करने के लिए मॉक टैस्ट का आयोजन किया गया जिस में जेईई की परीक्षा के पैटरन पर बच्चों का टैस्ट लिया गया जिसमें अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया । इस मौके पर हिज अकैडमी के विद्यार्थियों ने रयात बाहरा कैंपस में लगाई हुई विशेष प्रदर्शनी को भी देखा जिस में रयात बाहरा कैंपस के कालजों के विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए मैकनीकल , स्विल , एलैक्ट्रोनिक्स , कम्प्युटर व फाम्रेसी के मॉडलों को प्रदर्शित किया गया । इस अवसर पर संयुक्त कैंंपस डायरेक्टर डा. चंद्र मोहन ने आए हुए विद्यार्थियों व उनके स्टाफ का धन्यवाद किया । इस अवसर पर हिज्ज अकैडमी के एमडी प्रो. अशीश सरीन ने कहा कि रयात बाहरा ग्रुप द्वारा किए गए विद्यार्थियों को कंपीटीश्न की तैयारी के लिए इस तरह का आयोजन सराहनीय है । इस अवसर प्रो. एच.एस धामी , डा. कुलदीप वालिया , प्रो. अंजू सूद , डा. ज्योतसना , डा.पंकज शर्मा ,  प्रो. अमनप्रीत कौर , प्रो. मनोज कोतवा , प्रो. रविंदर कौर , रिटायर्ड कर्नल एच. एस जसवाल के अलावा सभी कालजों के स्टाफ मैंबर उपस्थित थे । 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here